होली से पहले ट्रेनों के टिकट लेने में छूट रहे पसीने, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो गजब हाल है!
गोरखपुर जाने वाले यात्री शंभू पासवान ने बताया कि वह करीब 20 मिनट से लाइन में खड़े है, लेकिन अब तक टिकट नहीं मिला। शंभू ने बताया कि जो काउंटर बंद हैं, अगर वह खुले होते तो यह दिक्कत नहीं आती। वहीं, बिहार जाने वाले श्याम यादव ने बताया कि टिकट लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोई मदद करने वाला भी नहीं है।
किस प्लेटफॉर्म से जाएगी ट्रेन, यात्री कन्फ्यूज
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर जहां जनरल टिकट काउंटर बनाया गया है। वहां, इन्क्वायरी काउंटर ही नहीं है। इसकी वजह से जनरल टिकट लेकर यात्रियों को ट्रेन की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इससे यात्री कंफ्यूज रहते हैं। इसके अलावा जनरल टिकट काउंटर के पास ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। दावा था कि रेलवे का एक कर्मचारी यात्रियों को टिकट लेने में मदद करेगा, लेकिन कर्मचारी के अभाव में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन खाली है।
सुरक्षा में भी सेंध!
होली को लेकर नई दिल्ली के अलावा सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही संदिग्ध यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई संदिग्ध यात्री घूम रहे हैं। कोई यात्रियों का बैग ठीक करने के नाम पर पैसे वसूल रहा है, तो कोई कुली अधिक पैसे ले रहा है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला देखना को मिला, जहां रेलवे के एक अधिकारी की फटकार के बाद एक संदिग्ध शख्स स्टेशन से भाग खड़ा हुआ।