हेलमेट चालान पर भड़का युवक, ASI की कॉलर पकड़ी: बोला- ‘दो मिनट रुक, वर्दी उतरवा दूंगा’; VIDEO के साथ पुलिस ने दर्ज कराया केस – Jabalpur News

5
हेलमेट चालान पर भड़का युवक, ASI की कॉलर पकड़ी:  बोला- ‘दो मिनट रुक, वर्दी उतरवा दूंगा’; VIDEO के साथ पुलिस ने दर्ज कराया केस – Jabalpur News

हेलमेट चालान पर भड़का युवक, ASI की कॉलर पकड़ी: बोला- ‘दो मिनट रुक, वर्दी उतरवा दूंगा’; VIDEO के साथ पुलिस ने दर्ज कराया केस – Jabalpur News

चालान काटने पर युवक ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की।

जबलपुर में हेलमेट न पहनने पर पिता का चालान कटा तो बेटे ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से बदसलूकी शुरू कर दी। पहले विवाद किया, फिर एएसआई की कॉलर पकड़ ली और वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। यह सारा घटनाक्रम गुरुवार रात धनवंतरी नगर चौक पर ट्रैफिक चेकिंग के

.

वीडियो में युवक एएसआई को कहता है, ‘नौकर हो, नौकर जैसे ही रहो। शर्म आनी चाहिए तुझे, मेरे बाप की गाड़ी रोक रहा है। जवाब में पुलिसकर्मी शांत रहते हुए बोलता है, ‘हां, हम नौकर हैं और अपनी नौकरी कर रहे हैं।’

पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने का मामला दर्ज किया है। हालांकि, विवाद के तुरंत बाद युवक मौके से फरार हो गया।

पिता का चालान कटा तो बेटे ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से बदसलूकी की।

पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर दी धमकी

गुरुवार शाम ट्रैफिक पुलिस की टीम अंधमूक बायपास पर वाहन चेकिंग कर रही थी। एएसआई शिवचरण दुबे के साथ अन्य जवान मौजूद थे। इस दौरान एक बाइक (एमपी 20 जेएएच 3385) को रोका गया, जिसे केसरी सागर सेन चला रहे थे। वह बिना हेलमेट के थे और उनके पास लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने चालान बनाया और लाइसेंस मांगा।

इस पर केसरी ने अपने बेटे अंकित को फोन कर मौके पर बुला लिया। अंकित मौके पर पहुंचा और गाड़ी रोकने का कारण पूछने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब बिना हेलमेट और लाइसेंस की बात कही तो अंकित भड़क गया। देखते ही देखते उसने पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ ली और धमकी देने लगा कि, “वर्दी उतरवा दूंगा।”

एएसआई ने जब युवक की हरकतों का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह और उग्र हो गया।

वीडियो बनाया तो और भड़का

एएसआई ने जब युवक की हरकतों का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह और उग्र हो गया। कैमरे के सामने ही पुलिसकर्मी से तू-तड़ाक करने लगा। वीडियो में वह कहता दिख रहा है, “मेरे बाप से इज्जत से बात करना, वरना अच्छा नहीं होगा।”

पुलिसकर्मियों ने की शिकायत

धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी है। युवक की पहचान शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सूखा निवासी अंकित के रूप में हुई है। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और पुलिसकर्मी से अभद्रता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल युवक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News