हिसार की यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर के प्रोग्राम पर विवाद: अभय चौटाला बोले- देश पर हमला हुआ, शर्म आनी चाहिए; प्रशासन बोला- प्राइवेट कार्यक्रम – Hisar News

7
हिसार की यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर के प्रोग्राम पर विवाद:  अभय चौटाला बोले- देश पर हमला हुआ, शर्म आनी चाहिए; प्रशासन बोला- प्राइवेट कार्यक्रम – Hisar News

हिसार की यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर के प्रोग्राम पर विवाद: अभय चौटाला बोले- देश पर हमला हुआ, शर्म आनी चाहिए; प्रशासन बोला- प्राइवेट कार्यक्रम – Hisar News

हिसार के एचएयू में आज होना है गुरदास मान का कार्यक्रम।

हरियाणा के हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (HAU) में पंजाबी सिंगर गुरदास मान के प्रोग्राम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यूनिवर्सिटी के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में ‘दिल दा मामला’ के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं।

.

इस पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। जब देश में इतना बड़ा हादसा हो गया है और सरकार सख्त कार्रवाई करने की बजाय जश्न मना रही है। HAU के वाइस चांसलर को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए।

वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि यह एक प्राईवेट कार्यक्रम है, इसका यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं है। कोई भी संस्थान से रेंट पर ऑडिटोरियम ले सकता है। गुरदास मान के कार्यक्रम को लेकर कई दिन पहले ही आयोजकों ने परमिशन ली थी।

हिसार के एचएयू में इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम के बाहर लगा कार्यक्रम का पोस्टर।

अब जानिए कार्यक्रम पर क्यों छिड़ा विवाद…

कार्यक्रम आज, 8 हजार तक टिकटें बेची जा रहीं हिसार में गुरदास मान का कार्यक्रम आज शाम (26 अप्रैल) को होना है, जिसका समय शाम 7 बजे का रखा गया है। इस कार्यक्रम में आयोजकों ने लाखों रुपए देकर HAU से ऑडिटोरियम लिया है। HAU ने आयोजकों को शो की अनुमति भी दे दी है। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम रखा गया है। आयोजकों की ओर से इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर और यूनिवर्सिटी कैंपस में बैनर-पोस्टर भी लगाए है। सोशल मीडिया पर भी प्रचार किया जा रहा है। इसकी टिकटें भी 1 हजार से लेकर 8 हजार तक रखी गई हैं।

शहर में लगे बैनर तो शुरू हुआ विवाद गुरदास मान के इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर में लगे पोस्टरों को देख हिसार के लोगों ने हैरानी जताई। कहना है कि 22 अप्रैल को ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। लोग मृतकों को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे है और सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है। ऐसे माहौल में इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम पूरी तरह अनुचित है।

कांग्रेस मेयर उम्मीदवार बोले- देश में शहादत पर मस्ती ठीक नहीं वहीं हिसार से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू का कहना है कि एचएयू में ऐसे प्रोग्राम को रद कर देना चाहिए। कम से कम 10 दिन तो बीत जाने देते। ऐसे मौके पर जब देश शोक में डूबा हुआ है। यह कोई छोटी त्रासदी है। उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी, जिन्होंने अपने परिवार का लाल खोया है या अपना खोया है।

कृष्ण सिंगला ने कहा कि सरकार को भी अपने कार्यक्रम कुछ दिन के लिए स्थगित कर देने चाहिए। देश में शहादत पर मस्ती करना ठीक नहीं है। सिंगला ने कहा कि 1995 में डबवाली में अग्निकांड हुआ तब हरियाणा में भजनलाल की सरकार थी। हिसार में एक बड़ा कार्यक्रम सरकार का होना था। मगर भजनलाल उस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे मगर कार्यक्रम रद कर दिया गया था।

आयोजकों के फोन नंबर व्यस्त, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पल्ला झाड़ा उधर, जब बैनर पर लिखे मोबाइल नंबरों से आयोजकों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका नंबर व्यस्त ही आता रहा। कई बाद प्रयास किया गया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सक।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News