हमीरपुर में ट्रक ने पुलिस की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर: पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल, अपहृत किशोरी को बरामद करके लौटते समय हादसा – Jalaun News

5
हमीरपुर में ट्रक ने पुलिस की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर:  पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल, अपहृत किशोरी को बरामद करके लौटते समय हादसा – Jalaun News

हमीरपुर में ट्रक ने पुलिस की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर: पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल, अपहृत किशोरी को बरामद करके लौटते समय हादसा – Jalaun News

हमीरपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रक ने पुलिस की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर में 8 लोग घायल हो गए।

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 14 वर्षीय अपहृत किशोरी को बरामद कर वापस लौट रही पुलिस टीम की स्कॉर्पियो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिसकर्मी, अपहृत किशोरी, उसके माता-पिता और वाहन चालक सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बांदा जनपद के थाना पैलानी क्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूर परिवार कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में किसी ईंट-भट्ठे पर काम करता था। मजदूर की 14 वर्षीय पुत्री को हमीरपुर के मौदहा निवासी 23 वर्षीय सोनू नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस घटना के बाद मजदूर ने रूरा थाने में सोनू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

शनिवार देर रात किशोरी की लोकेशन मौदहा क्षेत्र में मिलने पर रूरा थाने के दरोगा शोभित कटियार ने टीम के साथ दबिश देकर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी सोनू को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया। बरामदगी के समय किशोरी के माता-पिता भी पुलिस टीम के साथ मौजूद थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दबिश के बाद पुलिस प्राइवेट स्कॉर्पियो से किशोरी, उसके माता-पिता और आरोपी को लेकर रूरा थाने वापस लौट रही थी। तभी थाना सजेती क्षेत्र में दुर्गा देवी मंदिर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई की 1033 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी गौरव पाल, पायलट विनोद यादव और सपोर्टिंग स्टाफ अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार देते हुए तड़के करीब पौने तीन बजे जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती कराया।

चिकित्सकों ने सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। बरामद 14 वर्षीय किशोरी की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, आरोपी सोनू (23 वर्ष), दरोगा शोभित कटियार (36 वर्ष), कांस्टेबल राहुल यादव (24 वर्ष), महिला कांस्टेबल रामसिया देवी (35 वर्ष) पत्नी रत्नेश, और स्कॉर्पियो चालक अंकित (25 वर्ष, निवासी रूरा) को भी गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक व उसके चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News