हमला के विरोध दुर्ग्याणा तीर्थ से निकाला कैंडल मार्च – Amritsar News h3>
अमृतसर | रोटरी क्लब अमृतसर की तरफ से वीरवार की देर शाम स्थानीय अमृतसर क्लब में बैठक आयोजित की गई बैठक में रोटरी क्लब के प्रधान सुरेंद्र सिंह गांधी की अगुवाई में सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 2 मिनट
.
अमृतसर | भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के अमृतसर स्थित लाहौरी गेट कार्यालय के बाहर वीरवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला और झंडा फूंका। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह शंटी ने कहा कि पूरा देश आज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। भाजपा पार्षद विकास गिल ने कहा कि लोगों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।
अमृतसर | पंचरत्न श्री कृष्णा मंदिर कमेटी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। कमेटी के चेयरमैन पुरुषोत्तम पाल और प्रधान तरसेम लाल रंगीला की अध्यक्षता में मंदिर में हुई बैठक में चेयरमैन पाल और प्रधान रंगीला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की तरफ से हिदुंओं पर किया हमला निंदनीय है।
जडियाला गुरु | पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों और शहर निवासियों ने जंडियाला गुरु शहर पूरी तरह बंद रखा। पूरे शहर में बाजारों में रोष मार्च निकाले गए। शहर के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और रोष मार्च में भाग लिया। इस रोष मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सभी ने 5 मिनट का मोन रखा। वाल्मीकि चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मजीठा | शहर में कैंडल मार्च निकल गया । आज रात को शिवाला मंदिर में सभी नागरिकों ने पार्टी बाजी से ऊपर उठकर मीटिंग करके पाकिस्तान विरुद्ध नारे लगाए। रोष मार्च में शामिल सभी व्यक्तियों ने हाथ में कैंडल लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह रोष मार्च शिवाला मंदिर से शुरू होकर सभी बाजारों से होता हुआ वापस शिवाला मंदिर पहुंचा।
अमृतसर | मंदिर कमेटी शिवाला बोहड वाला, बटाला रोड की तरफ से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 निर्दोष लोगों की याद में एक कैंडल मार्च कमेटी के चेयरमैन दविंदर शर्मा, कैशियर संजीव शर्मा,राष्ट्रीय हिंदू चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक डिंपी चौहान के नेतृत्व में न्यू जवाहर नगर में निकाला गया। जिसमें आंतकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमृतसर | पीपुल्ज वेल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन एडवोकेट कंवर रजिंदर सिंह ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की है। चेयरमैन कंवर की अध्यक्षता में आज हुई शोक सभा में घटना में मारे गए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। एडवोकेट कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ आर-पार की निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए।
जंडियाला गुरू, मानावाला कलां| आज जंडियाला गुरु स्थानीय बस स्टैंड पर पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह डैनी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वाल्मीकि चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और हिंदू सिख-एकता जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस मौके चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, कुलदीप सिंह व अन्य मौजूद थे।
अमृतसर| पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में टाउन हॉल से जलियांवाला बाग तक विरोध मार्च निकाला। कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। सोनी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
देश की अखंडता पर हमला किया गया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भिखीविंड| पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को योग टीम ने मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी। योगा टीम ने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा दी जाए। शहीदों के परिवारों को न्याय मिले। उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाए।
अमृतसर | जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुर्ग्याणा कमेटी ने निंदा की है। कमेटी के महासचिव अरूण खन्ना ने कहा कि इस आतंकी हमले में मारे निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए श्री ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना करते हैं। आतंकी हमले में मारे लोगों के परिजनों को इस दुख की घड़ी से उभरने की श्री ठाकुर जी शक्ति प्रदान करें। महासचिव खन्ना ने कहा इस घटना से पूरा हिन्दू समाज आक्रोश में है।श्री दुर्ग्याणा कमेटी केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी देती है कि आतंकियों के खिलाफ जल्दी कड़ी कार्रवाई करें।
अमृतसर | कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदू भाइयों के लिए दुर्ग्याणा तीर्थ से एक कैंडल मार्च निकाला गया। शाम को निकाला कैंडल मार्च दुर्ग्याणा से कटड़ा भाई संत सिंह तक निकाल गया। यह पैदल मार्च हाथी गेट, कटड़ा परजा, शास्त्री मार्केट, गुरु बाजार पहुंचा। वहां के काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा करके मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
आप के नेता मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकालते। खेमकरण| पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में खेमकरण कस्बे में धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने रोष मार्च निकाला। यह मार्च देवी द्वार मंदिर से शुरू हुआ। इस दौरान रोष प्रदर्शन करते हुए कस्बे के मुख्य बाजार चौक में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया।
लोगों ने जमकर नारेबाजी की। रोष मार्च में अश्वनी शर्मा, बलजीत सिंह खैहरा,तजिंदर गोरखा, सोनू कपूर मौजूद थे। NEWS4SOCIALन्यूज़ | अमृतसर कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आज विभिन्न संगठनों ने जगह- जगह पाकिस्तान के झंडे फूंक कर प्रदर्शन किया।
वहीं कई जगह बाजार भी बंद किए गए । इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च भी निकाला। इस मौके जिला अमृतसर की आम आदमी पार्टी की ओर से हाथी गेट से श्री दुर्ग्याणा मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया। विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि यह हमला मानवता पर कायरतापूर्ण वार है।