सौरव गांगुली संग क्रिकेट खेलते दिखे रणबीर कपूर, पर्दे पर बनेंगे दादा? इधर किशोर कुमार की भी चर्चा

24
सौरव गांगुली संग क्रिकेट खेलते दिखे रणबीर कपूर, पर्दे पर बनेंगे दादा? इधर किशोर कुमार की भी चर्चा

सौरव गांगुली संग क्रिकेट खेलते दिखे रणबीर कपूर, पर्दे पर बनेंगे दादा? इधर किशोर कुमार की भी चर्चा

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाले हैं। ये मूवी 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इन सबके बीच रणबीर जोरशोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली संग क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। इसी के साथ अब ये चर्चा तेज हो गई है कि वो उनकी बायोपिक में काम करेंगे। इधर, किशोर कुमार की बायोपिक की भी खूब चर्चा हो रही है। आइये जानते हैं कि दोनों फिल्मों पर एक्टर का क्या कहना है।

रणबीर को ऑफर नहीं हुई ‘दादा’ की बायोपिक!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में Ranbir Kapoor कह रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि दादा (सौरव गांगुली) ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में एक लिविंग लेजेंड हैं। उन पर बायोपिक बहुत स्पेशल होगी। दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी भी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।’ बता दें कि साल 2021 में लव रंजन प्रोडक्शन ने सौरव की बायोपिक का ऐलान किया था, तबसे ही फिल्म की कास्ट की चर्चा हो रही है। वहीं सौरव ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था कि अभी तक फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है। मीटिंग के बाद ही सबकुछ क्लियर होगा।

Ranbir Kapoor: मूवी रिलीज से पहले ‘देशभक्त’ बने रणबीर कपूर! पहले पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की जताई थी इच्छा

11 साल से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम

किशोर कुमार की बायोपिक का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, ‘मैं 11 साल से किशोर कुमार के बायोपिक पर काम कर रहा हूं। हम इसे अनुराग बसु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये मेरी अगली बायोपिक होगी, लेकिन मैंने अभी तक दादा के ऊपर जो बायोपिक बना रही है, उसके बारे में कुछ सुना नहीं है। इसलिए, मुझे नहीं पता।’

रणबीर ने सौरव संग खेला क्रिकेट

रणबीर ने भले ही ये बयान दिया है, लेकिन इससे पहले बीते रविवार को रणबीर और सौरव ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रिकेट खेला। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। दोनों बातचीत करते भी नजर आए और फोटोज भी क्लिक कराईं। इस दौरान सौरव ने एक स्पेशल टीशर्ट पहनकर रणबीर की अपकमिंग मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का प्रमोशन भी किया।

किशोर कुमार के बेटे ने कहा था कुछ और!

पिछले साल किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता की बायोपिक के बारे में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘हम मेरे पिता पर भी बायोपिक कर रहे हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या ये अनुराग बसु और रणबीर कपूर को लेकर बनेगी तो उन्होंने कहा था, ‘नहीं, अब हम इसे खुद प्रोड्यूस करेंगे। हमने इसे लिखना शुरू कर दिया है।’

Ranbir Kapoor: माधुरी दीक्षित के बाद रणबीर कपूर हैं बेस्ट डांसर! ट्विटर पर छिड़ी बहस, ऋतिक-शाहिद के फैंस भी कूदे

8 मार्च को रिलीज होगी ‘तू झूठी मैं मक्कार’

Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म की बात करें तो इसमें रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आएंगे। इसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। रणबीर और श्रद्धा ने पहली बार साथ काम किया है। ये मूवी 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसके अलावा रणबीर के पास पाइपलाइन में ‘एनिमल’ फिल्म भी है, जिसमें वो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग नजर आएंगे। इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी हैं।