सैंया मोरा कोतवाल तो…, गोपाल मंडल की गाली और पिस्तौल पर गिरिराज ने नीतीश को लपेटा- अब सुपर जंगलराज

9
सैंया मोरा कोतवाल तो…, गोपाल मंडल की गाली और पिस्तौल पर गिरिराज ने नीतीश को लपेटा- अब सुपर जंगलराज

सैंया मोरा कोतवाल तो…, गोपाल मंडल की गाली और पिस्तौल पर गिरिराज ने नीतीश को लपेटा- अब सुपर जंगलराज

ऐप पर पढ़ें

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल द्वारा सवाल पूछने पर पत्रकारों को गाली देने और पिस्तौल दिखाने को लेकर जदयू विधायक पर चारों ओर से हमले हो रहे हैं। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि उनकी सह पर गोपाल मंडल यह सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार में जंगलराज पार्ट 2 सुपर आ गया। इससे पहले जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने गोपाल मंडल के इस रवैया पर सवाल उठा दिया और कहा कि यह गलत है। लालू यादव-राबड़ी के राज में भी ऐसा ही होता था।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव देहात में एक बहुत पुरानी कहावत है, सैंया  कोतवाल तो अब डर काहे का। यह कहावत जदयू और राजद दोनों के नेताओं पर लागू होता है। गोपाल मंडल इसके पहले भागलपुर में भी यह काम कर चुके हैं। अक्सर ऐसा बोलते रहते हैं कि मार देंगे, काट देंगे, तोड़ देंगे। आज पत्रकारों के सवाल पर पिस्तौल की धमकी देने लगे और गालियां दी। इससे लगता है कि महागठबंधन की सरकार में जंगल राज 2  सुपर आ गया है। बताइए यह लोग मीडिया को डरा रहे हैं जो लोकतंत्र का का चौथा स्तंभ है। गोपाल मंडल तो आम लोगों से लेकर अस्पताल के लोगों को भी पिस्टल से डरा रहे हैं।  आखिर क्यों नहीं डराएं।

इसे भी पढ़ें- नीतीश की JDU के विधायक गोपाल मंडल ने अब पत्रकारों को गाली दी- तुम मेरे बाप हो, पिस्तौल है तो लहराएंगे

 

गिरिराज सिंह ने इसी बहाने 1990 के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी की  सरकार के समय राज्य की विधि व्यवस्था की याद दिलाई। कहा कि एक ऐसा दौर था जब पति-पत्नी को गाड़ी से उतर कर गाड़ी छीन ली जाती थी, शोरूम से गाड़ियां ले ली जाती थीं। अराजकता का वही दौर फिर शुरू हो गया है। यह उसी का प्रतीक है। नीतीश कुमार और उनकी सरकार इस पर कुछ करेगी भी नहीं। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी को पिस्टल या हथियार अपनी सुरक्षा के लिए दिया जाता है ना कि डराने के लिए लेकिन जब अधिकारी सरकार के नजर से चलते हैं तो और सरकार के कान से सुनते हैं तो यही सब होता है। उन्होंने बेगूसराय में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना को भी याद किया। कहा कि उसमें भी आरोपियों को बचाया गया और पीड़ितों को ही जेल भेज दिया गया। बिहार में चोरी और सीना जोड़ी की परंपरा चल पड़ी है। यही वजह है कि गोपाल मंडल जैसे लोग पिस्टल भी लहराते हैं और सवाल पूछने पर गाली भी देते हैं।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News