सूर्यगढ़ पैलेस ने कन्फर्म की सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी, स्वागत में किया यह पोस्ट
सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर में स्थित वही जगह है, जहां Sidharth Malhotra और Kiara Advani पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। सूर्यगढ़ पैलेस ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इस बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच होंगे।
पपाराजी ने शेयर की थी सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग डीटेल
दरअसल विरल भयानी ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें सिद्धार्थ-कियारा की शादी की डीटेल दी गई थी। इसमें पपाराजी की तरफ से बताया गया कि वह सिद्धार्थ और कियारा की शादी को कवर करने जैसलमेर जा रहे हैं। शादी के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे। शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होगी।
सूर्यगढ़ पैलेस का कमेंट- जल्दी मिलते हैं
इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से रिएक्ट किया। सूर्यगढ़ पैलेस ने कमेंट किया- सी यू सून। जल्दी मिलते हैं।’ यानी अब यह क्लियर हो चुका है कि सिद्धार्थ और कियारा शादी कर रहे हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस का कमेंट
100 से 125 मेहमानों को बुलावा, 84 कमरे बुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने शादी में 100 से 125 मेहमानों को निमंत्रण भेजा है। सभी मेहमान 4 फरवरी से जैसलमेर पहुंचना शुरू कर देंगे। उनके लिए सूर्यगढ़ पैलेस में 84 लग्जरी कमरे बुक किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि मेहमानों को एयरपोर्ट से सूर्यगढ़ पैलेस ले जाने के लिए कई लग्जरी कारों का काफिला भी तैयार किया गया है।
सूर्यगढ़ पैलेस में तैयारियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरिमनी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में अलग-अलग जगहों को खूबसूरती से सजाया जा रहा है। पैलेस को सजाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों रस्में शादी वाले दिन यानी 6 फरवरी को ही होंगी। हाल ही कियारा आडवाणी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिल्ली जाते हुए स्पॉट किया गया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिल्ली पहुंच चुके थे।