सुसाइड से पहले पिता ने बनाया VIDEO: बेटी को लेकर की आपत्तिजनक बातें, मां ने जबरन तय कर दी थी शादी – Firozabad News h3>
फिरोजाबाद में सुसाइड से पहले युवक ने वीडियो बनाया। उसने अपनी पत्नी पर जबरन नाबालिग बेटी की शादी कराने का आरोप लगाया। कहा, मेरे मना करने पर भी वह नहीं मान रही है। उसने बेटी को लेकर उसने आपत्तिजनक बातें कहीं। युवक ने अपने परिवार से परिचय कराया।
.
इसके बाद उसने जाकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मां ने अपने पति पर बेटी से छेड़छाड़ और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। घटना 8 जनवरी की है। वीडियो अब सामने आया है।
बालिग होने पर करना चाहते थे बेटी की शादी
मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले एक ग्रामीण का आरोप है, उनकी एक 16 साल की बेटी है। आरोप है बेटी का निकाह उसकी मां जबरन करना चाह रही थी, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थे।
वह बेटी की उम्र का हवाला देते थे। कहते थे, बेटी बालिग हो जाए तो उसकी शादी करेंगे, लेकिन मां नहीं मानी। उसने अपने पति को बिना बताए अपनी बेटी का रिश्ता राजस्थान के बूंदी निवासी 35 साल के युवक से तय कर दिया।
मां जबरन कर रही थी निकाह
निकाह के लिए 11 जनवरी की डेट भी फिक्स थी। जब इस बात का पता पिता को चला तो वह चिल्ला उठे। कहा, लड़के की उम्र बहुत ज्यादा है और बेटी भी नाबालिग है। वह भी निकाह नहीं करना चाहती थी, लेकिन, उसकी मां मानने को तैयार नहीं थी। मां को निकाह की इतनी जल्दी थी और डर था कि कहीं यह रिश्ता टूट न जाए, इसलिए उसने 8 जनवरी को हल्दी के साथ निकाह की भी तैयारी कर ली। राजस्थान से लड़के वाले भी आ गए।
अब कभी लौटकर नहीं आएंगे…कहकर चले गए बाहर
लड़की का पिता इस रिश्ते को तोड़ने के लिए अपनी पत्नी को मना रहे थे। उन्होंने निकाह तुड़वाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने उसकी एक नहीं सुनीं। तभी पति अपनी पत्नी को यह कहकर कमरे से चले गया कि वह अब लौटकर नहीं आएगा।
घर के बाहर जाते ही खा लिया जहर
उसने घर के गेट के पास जाकर जहर खा लिया। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी, वह गिर पड़े। लोग उनके पास पहुंचे तो उसने बताया कि जहर खा लिया है। इसके बाद लोग पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं मां का कहना है कि मेरी बेटी की शादी 11 जनवरी को होनी तय थी। मेरे पति शादी का विरोध कर रहे थे। 8 जनवरी को इसी बात को लेकर हमारी बहस हुई। इसके बाद मेरे पति अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर मोहल्ले में ले गए। उससे छेड़छाड़ की। आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटों बाद आरोपी पिता ने जहर खा लिया।
थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, मरने से पहले ग्रामीण का एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह अपनी बेटी के बारे में अश्लील टिप्पणियां करते हुए दिखाई दे रहा। बेटी की जल्द शादी कराने का कारण भी बताया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जांच की जा रही है।