सीवर लाइन डालने के दौरान हादसा: ठेकेदार के भाई सहित 2 की मौत,मथुरा के वृंदावन में हुआ हादसा – Mathura News h3>
पुलिस को परिवार वालों ने तहरीर दे दी है,पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है
मथुरा के वृंदावन में परिक्रमा मार्ग में सीवर लाइन डालने के दौरान हादसा हो गया। यहां मिट्टी की ढाह खिसकने से ठेकेदार के भाई सहित एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जाती है। मलबे के नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकालकर जिला
.
श्याम कुटी के पास हुआ हादसा
वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी इलाके में सीवर लाइन विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है। यहां देर रात कृष्णा मशीनरी ट्रेडर्स द्वारा सीवर निर्माण का काम किया जा रहा था। इसी दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से हादसा हो गया। जिसमें दो लोग मौके पर दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कोहराम मच गया।
हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया
मामले को किया दबाने का प्रयास
शुक्रवार की देर रात हुए हादसे को ठेकेदार,नगर निगम और प्रशासन के लोग दबाने का प्रयास करते रहे। शनिवार की सुबह जब मामले का पता चला तो हड़कंप मच गया। नगर निगम के अधिकारी अपर सीटी मजिस्ट्रेट वृंदावन कोतवाली पहुंचे और कार्यवाही की बात कहने लगे।
नगर निगम मामले को दबाने का प्रयास करती रही
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे में दबे ठेकेदार के भाई विजय और मजदूर नौरंगी को किसी तरह देर रात सीवर से निकाला गया। जिसके बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के अन्तर्गत वार्ड सं.-34 में श्याम कुटी के पास, रजबाडा फार्म हाउस वाली गली में सीवर लाईन विस्तार कार्य के समय कृष्णा मशीनरी ट्रेडर्स, फिरोजाबाद के दो मजदूरों की मिट्टी ढह जाने के कारण दबने से 30 वर्षीय विजय जादोन और नौरंगी मजदूर की मृत्यु हो गई।
साथी मजदूरों दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
नाक मुंह में मिट्टी भरने से हुई मौत
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के दो जोन, औरंगाबाद व वृन्दावन में सीवर लाईन विस्तार का कार्य मय मैटीरियल एवं विभिन्न साइज के मैनहोल का निर्माण कार्य फर्म मैसर्स कृष्णा मशीनरी ट्रेडर्स, फिरोजाबाद द्वारा कराये जा रहे हैं। घटना होने के दौरान मौके पर कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे इसके अलावा विभाग के इंजीनियर भी अपने-अपने घरों में चैन की नींद सोए हुए थे। बताया जाता है कि जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता का ठेकेदार पर जल्द से जल्द काम करने का भारी दबाव था। चिकित्सकों के अनुसार दोनों मजदूरों के नाक़ मुंह में मिट्टी भर जाने से उनकी मृत्यु हुई है।
दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है
कार्यवाही में जुटी पुलिस
सीवर लाइन डालने के दौरान हुए हादसे के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने तहरीर दी है। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। जो भी विधिक कार्यवाही होगी वह की जायेगी।