सीतामढ़ी में डबल मर्डर से सनसनी, रोहतास के दिनारा में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

116
सीतामढ़ी में डबल मर्डर से सनसनी, रोहतास के दिनारा में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

सीतामढ़ी में डबल मर्डर से सनसनी, रोहतास के दिनारा में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

पटना : बिहार के सीतामढ़ी जिले में दंपति की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या की घटना को शुक्रवार को अंजाम दिया गया था। जिसका पता शनिवार को चला। घटना के बाद स्थानीय विधायक पंकज मिश्रा, एसपी हरकीशोर राय, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

दंपति की हत्या
ये वारदात महिन्दवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव की है। मृतक दंपति की पहचान सीताराम राय (60) एवं उसकी पत्नी फूलो देवी (58) के रूप में की गयी है। बताया गया है कि सुबह में काफी देर तक दंपति के कमरा बंद रहने पर बगल के कमरे में सोये सबसे छोटे पुत्र मनोज कुमार ने कमरे में जाकर देखा, तो दोनों मृत थे। तब उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। मृत दंपति के गले पर तेज धारदार हथियार से बने गहरे जख्म के निशान पाये गये।

Sitamarhi Crime News : धारदार हथियार से पत्नी और बच्चों को काटा, सीतामढ़ी में सनसनीखेज कांड
लोडेड देसी कट्टा हुआ बरामद
पुलिस ने मृतक के घर के बाहर करीब 10-15 फीट की दूरी पर एनएच-77 के किनारे से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है। बताया गया है कि हत्यारों ने घर के सामानों को तो बिखेर दिया, लेकिन जेवर एवं घर में रखे करीब ढाई लाख रूपये को छूआ तक नहीं। हालांकि, मृतक का एक डायरी गायब पाया गया। उक्त डायरी में मृतक पैसे के लेनदेन का हिसाब रखता था। दरअसल, मृतक सीताराम राय ब्याज पर पैसा लगाने का काम करता था। घटनास्थल पर फॉरेंसिंक जांच टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू की है।

Bihar Crime : आरा और गया में डबल मर्डर से सनसनी, जानिए बिहार के 5 जिलों की बड़ी घटनाएं
दिनारा में हत्या
दिनारा थाना की पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने बेदहा गांव के रहने वाले चंद्रदेव साह के पुत्र महेंद्र साह को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस से दिनारा थाना क्षेत्र के बेदहा गांव निवासी महेंद्र साह अपने बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी, दिन-दहाड़े बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने मझौली गांव के समीप गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कोचस अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bihar Crime : सीतामढ़ी और आरा में हत्या से हड़कंप, बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत
कछुआ बरामद
कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के सीपीडीएस टीम और आरपीएफ ईस्ट पोस्ट ने गुप्त सूचना पर शनिवार को संयुक्त अभियान के तहत मध्य रात्रि में कटिहार स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से 165 पीस जिंदा कछुआ को बरामद किया । मिली जानकारी के अनुसार बरामद कछुआ ट्रेन नंबर 15720 गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी में सात अलग- अलग बोरे में रखे हुए थे। बरामदगी के बाद रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जेल में बंद प्रेमी को बाहर निकालने के लिए खुशी का ‘कातिलाना खेल’, प्रेमिका ने खुद पर चलवाई गोली, पुलिस भी हैरान
औरंगाबाद में युवक ने खाया जहर
औरंगाबाद के मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव में एक मां ने आवारागर्दी करने को लेकर बेटे को फटकार लगाई। उसके बाद बेटे ने जहर खा लिया। जहर खाने से बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि महुलान गांव का एक युवक अपने बड़े भाई से बाइक दिलाने की जिद कर रहा था। भाई ने मना कर दिया, तो वो परिवार के लोगो से बहस करने लगा। इस पर उसकी मां ने कहा कि खुद कमाओ और गाड़ी खरीदो। लावारिस की तरह इधर-उधर क्यों घूमते रहते हो। नकारा बने फिरने से अच्छा है कि कुछ काम करो। उसके बाद गुस्से में युवक ने ये कदम उठा लिया।

Ara News: आरा में बाप-बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना, पुत्र की मौके पर ही मौत
आरोपी का आत्मसमर्पण
भोजपुर जिले के चर्चित स्वर्ण कारोबारी एवं अधिवक्ता हरिजी गुप्ता के अपहरण के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताते चलें कि किराए के विवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसाई की अपहरण कर निर्मलता से हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर काफी हो हंगामा मचा था। भोजपुर जिले में 12 दिनों के अंदर हुई 10 हत्याओं ने जिला प्रशासन और पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिये थे। कई मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस की दबिश के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया है। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। बाकी अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News