सीएम गहलोत 8 फरवरी को पेश करेंगे इस सरकार का आखिरी बजट | CM Gehlot will present the last budget of this government onFebruary 8 | Patrika News

11
सीएम गहलोत 8 फरवरी को पेश करेंगे इस सरकार का आखिरी बजट | CM Gehlot will present the last budget of this government onFebruary 8 | Patrika News

सीएम गहलोत 8 फरवरी को पेश करेंगे इस सरकार का आखिरी बजट | CM Gehlot will present the last budget of this government onFebruary 8 | News 4 Social


जयपुरPublished: Jan 18, 2023 12:46:20 pm

युवाओं, महिलाओं पर विशेष फोकस

सीएम गहलोत 8 फरवरी को पेश करेंगे इस सरकार का आखिरी बजट

सीएम गहलोत 8 फरवरी को पेश करेंगे इस सरकार का आखिरी बजट

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है सरकार अपने कार्यकाल का अन्तिम बजट आठ फरवरी को पेश करेगी। इस बजट में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।
गहलोत ओटीएस में चल रहे दो दिवसीय चिन्तन शिविर के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार हमने किसानों की दशा सुधारने को लेकर किसानों के लिए मिशनरी बजट तैयार किया था, आठ फरवरी को जो बजट आएगा वह युवाओं और महिलाओं पर केन्दि्त होगा।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों में अच्छा काम कर रहे हैं, मंत्रियों के अच्छे काम का ही परिणाम है कि राजस्थान विकास के मामले में देश में दूसरे नम्बर पर है। उन्होंन कहा कि चुनावों को देखते हुए भाजपा सांम्प्रदायिकता भड़का सकती है। उदयपुर और करौली में इस तरह की कुछ घटनाएं भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उदयपुर में जब इतनी बड़ी घटना हुई, उस समय भाजपा के नेता बजाय पीडि़तों की खैर-खबर लेने के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए हैदराबाद निकल लिए थे। जबकि हमने अपने दौरे रद्द कर िस्थती को सम्हालने में लग गए। उसी का परिणाम था कि हमने चौबीस घन्टों के भीतर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इसी तरह से अपराधी राजू ठेहट के मामले में भी तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ा गया। राज्य में अपराध नियंत्रण में होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रात आठ बजे बाद यदि शराब की दुकानें खुली हुई मिली तो उस क्षेत्र के थाना इंचार्ज को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से बार और पब्स में भी सुबह चार-चार बजे तक हंगामा चलता रहता है। उन्हें भी रात ग्यारह बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि थानों में स्वागत कक्ष बनाने और बिना ना नुकर के एफआईआर दर्ज करने के कारण राज्य में अपराध कम हुए हैं। इस्तगासों से जो मुकदमे दर्ज होते थे उनकी संख्या में भी पर्याप्त गिरावट आई है। इसी तरह से भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति बना कर काम करने से आए दिन एसीबी के छापे पड़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि एसीबी छापे नहीं डाले तो भ्रष्टाचार हो ही नहीं रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय सामाजिक सुरक्षा का है। इसलिए आज केबिनेट में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एक प्रस्ताव बना कर केन्द्र को भिजवाया जाए, जिसके तहत पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक समान नीति बनाई जा सके। उन्होंने कहा सरकारी योजनाओं में कोताही बरते जाने पर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई किए जाने के भी अच्छे परिणाम आएं हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News