साक्षी महाराज ने सीकर में कहा राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी
Sakshi Maharaj On Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में साल के अंत में होने जा रही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर साक्षी महाराज ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया। उनका दावा है कि इस चुनाव में भारती जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। वो सीकर में मीडिया से बात कर रहे थे।
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बयान
- राजस्थान चुनाव 2023 को लेकर बड़ा दावा किया
- कहा- राजस्थान प्रदेश के चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी
3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सिद्ध किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिसका महामंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास। इस महामंत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है।
मोदी का मैजिक राजस्थान में चलने से कोई नहीं रोक सकता
उन्होंने राजस्थान में भाजपा की आंतरिक स्थिति पर स्पष्ट तौर पर कहा कि यहां किसी भी प्रकार का विरोधाभास नहीं है। इसके बावजूद मोदी का मैजिक इस प्रदेश में चलने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार के काम का जो को दिखावा बताया और कहा कि धरातल पर कुछ भी नहीं है। यह बात जनता भली-भांति जान चुकी है।सांसद साक्षी महाराज लक्ष्मणगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे। उनका भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया।
मुस्लिम MLA Safia Zubair Khan ने खुद को बताया Ram Krishna का वंशज, देखें वीडियो
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप