सांसद किरोड़ी के बाद विधायक नारायण बेनीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई गैंग का मिला पत्र

123
सांसद किरोड़ी के बाद विधायक नारायण बेनीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई गैंग का मिला पत्र

सांसद किरोड़ी के बाद विधायक नारायण बेनीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई गैंग का मिला पत्र

जयपुर/ नागौर : राजस्थान में जान से मारने की धमकियों का सिलसिला रूक ही नहीं रहा है। आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को बेखौफ अपराधी धमका रहे हैं। अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर लिफाफे के जरिए एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है। धमकी भरे इस पत्र के नीचे JAY SOPU लिखा है। यह गैंग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े गिए हैं। बेनीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि राजस्थान में लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधी बेखौफ हैं। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। इसी कारण आए दिन जनप्रतिनिधियों को धमकियां मिल रही है।

पढिए… क्या लिखा है धमकी भरे पत्र में
आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल के घर मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है कि प्रिय बेनीवाल, गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है। अब अगर बच सको तो बच लेना। जल्दी ही काम तमाम करेंगे। देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो। जय सोपू। धमकी भरा यह पत्र टाइप किया हुआ है जो कि बंद लिफाफे में मिला था। पत्र मिलने के बाद बेनीवाल ने नागौर एसपी को सूचना दी। पुलिस की टीम बेनीवाल के आवास पर पहुंची और जांच में जुटी है।

तीन पहले जयपुर से चोरी हुई थी नारायण बेनीवाल की गाड़ी
विधायक नारायण बेनीवाल की एसयूपी गाड़ी तीन दिन पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके से चोरी हो गई थी। बाद में यह गाड़ी जोधपुर के पास बोरुंदा स्थित ईंट भट्टों के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। जयपुर के श्याम नगर स्थित विवेक विहार में बेनीवाल ने फ्लैट के बाहर रात को 11 बजे खड़ी की थी लेकिन सुबह 7 बजे उठकर देखा तो गाड़ी गायब थी। गाड़ी के फ्रंट सीसे पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था और पीछे के सीसे पर हनुमान बेनीवाल की फोटो लगी थी। बोरूंदा के पास लावारिस खड़ी मिली इस गाड़ी की नम्बर प्लेट तोड़ दी गई थी। अब धमकी भरे पत्र में भी गाड़ी चोरी का हवाला दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल और सांसद किरोड़ीलाल मीणा को भी मिल चुकी धमकी
इसी साल जनवरी में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल को भी सोपू गैंग ने धमकी दी थी। बदमाशों ने मेघवाल को कॉल करके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 70 लाख रुपयों की मांग की थी। दो दिन पहले बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है। डॉ. मीणा के दिल्ली स्थित आवास पर मिले पत्र में उदयपुर के कन्हैयालाल के जैसा हस्र करने की धमकी दी गई। जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों के बाद भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
रिपोर्ट: रामस्वरूप लामरोड़

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News