सलमान खान को खरी-खोटी सुना चुकी हैं ‘जेठालाल’ की ‘बीवी’ गुलाबो, ग्‍लैमरस है रियल लाइफ

483
सलमान खान को खरी-खोटी सुना चुकी हैं ‘जेठालाल’ की ‘बीवी’ गुलाबो, ग्‍लैमरस है रियल लाइफ


सलमान खान को खरी-खोटी सुना चुकी हैं ‘जेठालाल’ की ‘बीवी’ गुलाबो, ग्‍लैमरस है रियल लाइफ

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ की पत्नी के रूप में दर्शक सिर्फ ‘दयाबेन’ को जानते हैं। लेकिन उस वक्त ‘दयाबेन’ (Dayaben) के भी होश उड़ गए थे जब गुलाबो नाम की एक लड़की खुद को ‘जेठालाल’ की बीवी बताने लगी।

जेठालाल-गुलाबो की ‘शादी’

शो की कहानी के मुताबिक, जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपनी बैचलर पार्टी के लिए दोस्तों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। वहां उन्होंने शादी से जुड़े एक प्ले में हिस्सा लिया, जिसमें सिंपल कौल यानी गुलाबो ने उनकी बीवी का रोल किया था। लेकिन उस रोल को गुलाबो ने सीरियसली ले लिया और जेठालाल को सच में अपना पति समझने लगी। फिर एक दिन वह गोकुलधाम सोसाइटी पहुंच गई जेठालाल को अपना पति बताने लगीं। (फोटो: YouTube)

2013 में छोड़ दिया था ‘तारक मेहता’

2013-

सिंपल कौल ने गुलाबो का वह रोल 2012 से 2013 के बीच प्ले किया था और उस रोल में उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि किन्हीं वजहों के चलते उन्होंने फिर ‘तारक मेहता’ को अलविदा कह दिया। सिंपल कौल एक पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस हैं और रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं।

बोल्ड और बिंदास ‘गुलाबो’

सिंपल कौल भले ही ऐक्टिंग की दुनिया में ट्रडिशनल किरदारों में नजर आई हों, लेकिन रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

2002 में डेब्यू, इन TV शोज में दिखीं

2002-tv-

सिंपल कौल ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘कुसुम’, ‘कुटुंब’, ‘शरारत’, ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘तीन बहूरानियां’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘जिनी और जुजू’, ‘सुव्रीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द इयर’ और ‘भाखड़वाली’ जैसे टीवी सीरियल्स किए।

सिंगर भी हैं सिंपल कौल

सिंपल कौल सिर्फ एक ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सिंगर भी हैं। शुरुआती दिनों में सिंपल कौल ने हिंदुस्तानी क्लासिकल के अलावा वेस्टर्न म्यूजिक भी सीखा। सिंपल कौल की ख्वाहिश है कि एक दिन उन्हें प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिले।

3 रेस्ट्रॉन्ट की मालकिन हैं सिंपल

3-

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंपल कौल 3-3 रेस्ट्रॉन्ट की मालकिन हैं। ये रेस्ट्रॉन्ट उन्होंने मुंबई में खोले हैं।

जब सलमान को सुनाई खरी-खोटी

सिंपल कौल ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं जब ‘बिग बॉस 12’ में होस्ट सलमान खान ने उनके दोस्त और कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा को खूब सुनाया था। तब सिंपल कौल ने ट्विटर पर सलमान के खिलाफ खूब गुस्सा निकाला था।

शादीशुदा हैं सिंपल कौल

सिंपल कौल रियल लाइफ में मैरिड हैं। सिंपल कौल ने साल 2010 में राहुल लूंबा से शादी कर ली थी।



Source link