सड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहाल h3>
सड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहालसड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहालसड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहाल
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 Oct 2024 03:53 PM
Share
सड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहाल बारिश होने पर 200 घरों के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल मोहल्लेवासियों ने कहा हर साल सिर्फ किया जा रहा निरीक्षण, अब तक नहीं हुआ निदान मंगा कुआं से लेकर दक्षिणी भाग पइन तक नाला नहीं रहने से फैल रहा पानी टुटा लोगों का सब्र, कहा निदान नहीं हुआ तो देंगे बेमियादी धरना मोहल्लेवासी पहुंचे नगर निगम, मेयर और आयुक्त से लगायी गुहार फोटो : मंगा कुआं : नगर निगम में सोमवार को आवेदन दिखा विरोध जताते बिहारशरीफ बड़ी पहाड़ी वार्ड नंबर 20 के अजय कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर स्मार्ट सिटी बन रहा है। लेकिन, यह कहीं नजर नहीं आता है। सात सालों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर ताबड़तोड़ पानी की तरह पैसे बहाए जा रहे हैं। बावजूद लोगों को अब तक नगरीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। हद तो यह कि बड़ी पहाड़ी मंगा कुआं के पास रहने वाले एक हजार लोग सात साल से नरकीय जीवन जीने को बाध्य हैं। वहां सड़क पर ही सात साल से नाला का गंदा पानी बह रहा है। इससे यहां रहने वाले एक हजार लोगों का जीना मुहाल है। थोड़ी सी बारिश होने पर 200 घरों के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। अजय कुमार, प्रमोद कुमार, सारिका कुमारी, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार समेत दर्जनों मोहल्लेवासियों ने कहा हर साल सिर्फ इस मोहल्ले की सड़कों व नालों का निरीक्षण किया जाता है। अब तक इसका स्थाई निदान नहीं किया जा सका है। भीषण गर्मी में भी सड़कों पर कई जगह गंदा पानी बहता रहता है। मंगा कुआं से लेकर दक्षिणी भाग पइन तक नाला नहीं रहने से सड़कों पर ही गंदा बजबजाता पानी फैल रहा है। यहां के लोगों का सब्र का बांध सोमवार को टुट गया। लोग इसके लिए नगर निगम पहुंच गए। मेयर और नगर आयुक्त को आवेदन देकर अविलंब इसका स्थाई निदान करने की गुहार लगायी। साथ ही कहा कि जल्द निदान नहीं हुआ, तो मोहल्लेवासी बेमियादी धरना देंगे। उन्होंने बड़ी पहाड़ी मंगा कुआं से दक्षिणी भाग पइन में नाला बनवाने, पुराने ढलाई को नए तरीके से बनवाने, पुरानी ढलाई से पश्चिम शिवालय तक पीसीसी ढलाई और नाला बनवाने की मांग की है। विरोध करने वालों में विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, विश्वनाथ, दिनु कुमारी, कंचन कुमारी, रिंकु देवी, नीतीश कुमार, दीपक कुमार, विपीन पांडेय, मुन्नी कुमारी व अन्य शामिल हैं। मेयर अनिता देवी ने कहा कि जल्द ही मोहल्लेवासियों की समस्या का स्थाई निदान करवाया जाएगा। जनहित के कामों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नाला निर्माण, सड़क निर्माण, गलियों की पीसीसी ढलाई जैसे काम चल रहे हैं। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए शहरवासियों को इसमें सहयोग करने की भी अपील की है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
सड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहालसड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहालसड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहाल
सड़क पर 7 साल से बह रहा नाला का गंदा पानी, हजार लोगों का जीना मुहाल बारिश होने पर 200 घरों के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल मोहल्लेवासियों ने कहा हर साल सिर्फ किया जा रहा निरीक्षण, अब तक नहीं हुआ निदान मंगा कुआं से लेकर दक्षिणी भाग पइन तक नाला नहीं रहने से फैल रहा पानी टुटा लोगों का सब्र, कहा निदान नहीं हुआ तो देंगे बेमियादी धरना मोहल्लेवासी पहुंचे नगर निगम, मेयर और आयुक्त से लगायी गुहार फोटो : मंगा कुआं : नगर निगम में सोमवार को आवेदन दिखा विरोध जताते बिहारशरीफ बड़ी पहाड़ी वार्ड नंबर 20 के अजय कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर स्मार्ट सिटी बन रहा है। लेकिन, यह कहीं नजर नहीं आता है। सात सालों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर ताबड़तोड़ पानी की तरह पैसे बहाए जा रहे हैं। बावजूद लोगों को अब तक नगरीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। हद तो यह कि बड़ी पहाड़ी मंगा कुआं के पास रहने वाले एक हजार लोग सात साल से नरकीय जीवन जीने को बाध्य हैं। वहां सड़क पर ही सात साल से नाला का गंदा पानी बह रहा है। इससे यहां रहने वाले एक हजार लोगों का जीना मुहाल है। थोड़ी सी बारिश होने पर 200 घरों के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। अजय कुमार, प्रमोद कुमार, सारिका कुमारी, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार समेत दर्जनों मोहल्लेवासियों ने कहा हर साल सिर्फ इस मोहल्ले की सड़कों व नालों का निरीक्षण किया जाता है। अब तक इसका स्थाई निदान नहीं किया जा सका है। भीषण गर्मी में भी सड़कों पर कई जगह गंदा पानी बहता रहता है। मंगा कुआं से लेकर दक्षिणी भाग पइन तक नाला नहीं रहने से सड़कों पर ही गंदा बजबजाता पानी फैल रहा है। यहां के लोगों का सब्र का बांध सोमवार को टुट गया। लोग इसके लिए नगर निगम पहुंच गए। मेयर और नगर आयुक्त को आवेदन देकर अविलंब इसका स्थाई निदान करने की गुहार लगायी। साथ ही कहा कि जल्द निदान नहीं हुआ, तो मोहल्लेवासी बेमियादी धरना देंगे। उन्होंने बड़ी पहाड़ी मंगा कुआं से दक्षिणी भाग पइन में नाला बनवाने, पुराने ढलाई को नए तरीके से बनवाने, पुरानी ढलाई से पश्चिम शिवालय तक पीसीसी ढलाई और नाला बनवाने की मांग की है। विरोध करने वालों में विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, विश्वनाथ, दिनु कुमारी, कंचन कुमारी, रिंकु देवी, नीतीश कुमार, दीपक कुमार, विपीन पांडेय, मुन्नी कुमारी व अन्य शामिल हैं। मेयर अनिता देवी ने कहा कि जल्द ही मोहल्लेवासियों की समस्या का स्थाई निदान करवाया जाएगा। जनहित के कामों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नाला निर्माण, सड़क निर्माण, गलियों की पीसीसी ढलाई जैसे काम चल रहे हैं। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए शहरवासियों को इसमें सहयोग करने की भी अपील की है।