सचिन पायलट की 'बगावत' पर ढीले पड़े रंधावा के तेवर

18
सचिन पायलट की 'बगावत' पर ढीले पड़े रंधावा के तेवर

सचिन पायलट की 'बगावत' पर ढीले पड़े रंधावा के तेवर

दौसा:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में शक्ति प्रदर्शन करने वाले सचिन पायलट (sachin pilot) फिर चर्चा में हैं। पायलट ने राजधानी जयपुर में एक दिन का अनशन कर पार्टी में हड़कंप मचाए हुए हैं। लेकिन पायलट पर सख्त एक्शन लेने की बात कहने वाले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा (sukhjinder singh randhawa) के तेवर अब ढीले पड़ गए हैं। इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की दखल के बाद रंधावा के तेवर नरम हो गए। गुरुवार 13 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ रंधावा और केसी वेणुगोपाल की वार्ता हुई। बाद में राहुल गांधी के साथ भी सचिन पायलट के मामले पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने रंधावा और केसी वेणुगोपाल को बड़ी सावधानी से इस मुद्दे का हल निकालने की बात कही। उन्होंने तुरंत कोई एक्शन लेने से साफ मना कर दिया है। प्रियंका गांधी शुरू से ही सचिन पायलट की पैरवी करती रही है। राहुल और प्रियंका गांधी के दखल के बाद कांग्रेस के केन्द्रीय नेताओं ने हथियार डाल दिए हैं। फिलहाल इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

पहले पायलट के खिलाफ बयान देते रहे रंधावा

रविवार 9 अप्रैल को जब सचिन पायलट ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करके अनशन का ऐलान किया था तब सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के इस फैसले को पार्टी विरोधी बताया था। रंधावा ने कहा था कि प्रेस कांफ्रेंस करके अनशन का ऐलान करने से पहले पायलट को पार्टी के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए थी। अचानक ऐसा कदम उठाना गलत है। अगले दिन रंधावा ने फिर से बयान जारी करते हुए तल्ख तेवलर दिखाए। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे।

sukhjinder singh randhawa

राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे रंधावा।

रंधावा ने कहा कि अब तक क्या हुआ, उन्हें नहीं मालूम लेकिन अब सचिन पायलट के खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी। तीन दिन तक रंधावा लगातार ऐसे बयान देते रहे कि पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करके पायलट के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ चर्चा होने के बाद रंधावा के तेवर बदल गए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से सलाह लेने के बाद इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा।

sachin pilot

Rajasthan Politics: वसुंधरा के बहाने गहलोत पर निशाना लगा रहे पायलट, पढ़ें सचिन के वो 7 हमले जिनका टारगेट थे मुख्यमंत्री

पायलट फिर से उतरेंगे फिल्ड में

जनवरी 2023 में सचिन पायलट ने प्रदेश के पांच जिलों में किसान सम्मेलनों का आयोजन किया था। इन सम्मेलनों में दिए गए भाषणों के दौरान सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर खूब तंज कसे। महाराजा कॉलेज में हुई छात्र महारैली के दौरान भी पायलट ने कहा कि उनकी रगड़ाई हुई या नहीं हुई यह तो जनता बता देगी। अब एक बार फिर से सचिन पायलट फिल्ड में उतर रहे हैं। सोमवार 17 अप्रैल को सचिन पायलट झुंझुंनूं दौरे पर रहेंगे। 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे शाहपुरा के खोरी गांव में परमानंद धाम के कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसी दिन दोपहर एक बजे खेतड़ी के टीबा बसई गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान सचिन पायलट जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद सचिन पायलट अलग अलग जिलों में दौरा करेंगे। इसका रूट मैप तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

गहलोत -पायलट की लड़ाई से जनता को नुकसान, कांग्रेस को घेरने के लिए बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News