शीजान खान के जेल जाने के बाद बदतर हो गई थी फलक नाज की जिंदगी, पूजा भट्ट के सामने सुनाया दुखड़ा

4
शीजान खान के जेल जाने के बाद बदतर हो गई थी फलक नाज की जिंदगी, पूजा भट्ट के सामने सुनाया दुखड़ा

शीजान खान के जेल जाने के बाद बदतर हो गई थी फलक नाज की जिंदगी, पूजा भट्ट के सामने सुनाया दुखड़ा

बिग बॉस ओटीटी 2 जून महीने की 17 तारीख को शुरू हुआ था और 10 दिन के अंदर 3 एविक्शन भी हो गए। जैसा कि इस शो के दर्शक जानते हैं कि इसमें बाहर की बातें करना मना है। लेकिन घरवाले बार-बार बाहरी दुनिया का जिक्र करते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आलिया सिद्दीकी को इसी बात के लिए डांटा भी था। मगर घरवाले फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। अब फलक नाज ने पूजा भट्ट से भाई शीजान खान के बारे में बात की है। जेल के दौरान क्या-क्या हुआ, वो सब रोते हुए बयां किया है।

बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रहीं टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने अपनी लाइफ में बहुत मुश्किल दिन देखे हैं। उन्होंने पूजा भट्ट को बताया है कि जब उनके भाई को जेल हो गई थी, तब उन्होंने क्या-क्या झेला था। वह बताती हैं कि तुनिषा शर्मा की मौत के बाद वो अब दूसरों से अटैच होने में डरती हैं। फलक ने कहा कि उस घटना के बाद उनकी लाइफ पूरी बदल गई। यहां तक कि वो लोगों से डॉक्टर्स या फिर किसी और चीज के बारे में सलाह मश्वरा भी नहीं कर सकती हैं।

Falaq Naaz: बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के पीछे है फलक नाज की 2 बड़ी वजह, सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बोलीं एक्ट्रेस

फलक नाज हुईं भावुक

दरअसल, पूजा भट्ट और फलक नाज बैठी होती हैं और बातें करती रहती हैं। इस दौरान पूजा कहती हैं कि उन्होंने फलक का वो प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी थी और तभी उनको लग गया था कि ये तो उनकी की ही तरह हैं। इस पर पूजा कहती हैं कि मैं सोचकर नहीं आई थी कि तुमसे दोस्ती करनी है। तो फलक कहती हैं कि उन्हें उनके बारे में पहले से पता था कि पूजा कैसी हैं। साथ ही बताती हैं कि उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि वो किस बात का क्रेडिट लें। क्या अपने परिवार के साथ खड़े होने का? कौन खड़ा होता, मेरी मां के साथ। मेरे भाई के साथ कौन खड़ा होता? मुझे ही खड़ा होना था। क्योंकि अगर आप अपनी फैमिली के सगे नहीं हो तो आप किसी के सगे नहीं हो।’

शीजान से जेल में मिलने नहीं गई थीं फलक नाज

फलक ने आगे बताया, ‘तकलीफें उस वक्त में हम लोगों ने जो देखी हैं ना, मेरा भाई शब्बी, सुबह-शाम शीजान को याद करता था। हम लोग उसे ये नहीं बता पाते थे कि तेरा भाई कब वापस आएगा। उसको जेल में मिलवाने के लिए लेकर गए। मैं उस दिन नहीं गई। मेरे अंदर शीजान को फेस करने की हिम्मत नहीं थी। मैंने कैसे सम्भाला है, ये मैं जानती हूं। अब अटैचमेंट से डर लगता है। हम डर गए हैं। हम घबराते हैं अटैचमेंट से। हम किसी को डॉक्टर सजेस्ट नहीं कर सकते।’

फलक नाज ने लोगों को दिया जवाब

फलक ने पूजा से कहा, ‘इंसानियत कहां मर गई है। जो लोग बोल रहे हैं कि मैं अपनी फैमिली की पॉलिशिंग करूंगी। तो हां करूंगी क्योंकि मुझे उसकी जरूरत नहीं है। जो चीज हुई नहीं है, उसको पॉलिश किया नहीं जा सकता। तो बोलना है तो बोलते रहो। जो हमने फेस किया है वो तुम मरते दम तक फेस नहीं कर सकते। अटक जाओगे। रह जाओगे। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता है जिस दिन आपको तकलीफ नहीं होती है।’