शादी समारोह में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़-आगजनी; पथराव में पुलिसकर्मी का फूटा सिर – Bhawani Mandi News

76
शादी समारोह में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या:  गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़-आगजनी; पथराव में पुलिसकर्मी का फूटा सिर – Bhawani Mandi News

शादी समारोह में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़-आगजनी; पथराव में पुलिसकर्मी का फूटा सिर – Bhawani Mandi News

झालावाड़ में शादी समारोह में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गाड़ी में आए बदमाशों ने पहले फोटोग्राफर को पीछे से टक्कर मारी। जैसे ही फोटोग्राफर मुड़ा तो उसके सीने में गोली मार दी।

.

गोली लगते ही वह नीचे गिर गया। घटना के बाद लोगों ने उसको डग के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।

गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान पथराव में एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया। स्थिति को देखते हुए 10 थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई और स्थिति को काबू में किया गया। घटना डग थाना इलाके की है।

घटना से नाराज लोगों ने एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। लोगों ने कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की।

1 आरोपी गिरफ्तार, कार की जब्त एसपी ऋचा तोमर ने बताया- गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे मेघवाल मोहल्ले में फायरिंग कर एक फोटोग्राफर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंभू सिंह (20) निवासी लहसुड़िया (डग) के रूप में हुई। आरोपी नीले रंग की गाड़ी में आए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।

बदमाश ने सीने में मारी गोली डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया- मेघवाल मोहल्ले में प्रकाश मेहरा के बेटे की शादी समारोह के कार्यक्रम चल रहे थे। शाम करीब 5.30 बजे महिलाएं धोली कलश लेने जा रही थी। इस दौरान फोटोग्राफर शंभू सिंह पीछे चल रहा था। इस दौरान नीले रंग की कार में आए बदमाशों में से एक बदमाश ने उसके सीने पर फायर कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर आसपास के इलाके में नाकाबंदी कराई गई और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गोली चलाने के कारण क्या रहे, इसकी जांच की जा रही है।

फोटोग्राफर की हत्या की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने तोड़फोड़-आगजनी की डग थाना सीआई पवन कुमार मीणा ने बताया- घटना की जानकारी मिलने के बाद सोंधिया समाज के लोग मौके पर जमा हो गए और सुवासरा रोड को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी, इससे तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए 10 थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई।

पहले गाड़ी से टक्कर मारी, फिर गोली चलाई फोटोग्राफर शंभू के साथी दीपक ने बताया- कलश कार्यक्रम के दौरान मैं वीडियो बना रहा था। शंभू बैंड के पीछे चल रहा था। इस दौरान नीले रंग की गाड़ी में आए बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी। शंभू पीछे मुड़ा तो एक बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान हमलावर फरार हो गए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News