शादी की खरीदारी को निकली नौवीं की छात्रा की हादसे में मौत, जीजा घायल

14
शादी की खरीदारी को निकली नौवीं की छात्रा की हादसे में मौत, जीजा घायल

शादी की खरीदारी को निकली नौवीं की छात्रा की हादसे में मौत, जीजा घायल

ऐप पर पढ़ें

-गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर हुआ हादसा

-सामान खरीद लौटने में मैजिक वाहन ने बाइक सवार जीजा-साली को मारी ठोकर

-हादसे में बाल-बाल बच गयी बाइक पर सवार एक अन्य लड़की

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम मैजिक वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी‌। इसमें बाइक सवार नौवीं की एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि उसके जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में बाइक सवार एक अन्य लड़की बाल-बाल बच गयी। मृत छात्रा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एड़ौरा गांव निवासी विनय कुमार गुप्ता की 13 वर्षीया पुत्री शीशम कुमारी थी। उसके जख्मी जीजा पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी अमीरचंद साह के 26 वर्षीय पुत्र हरेराम साह हैं। इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर, छात्रा के बड़े पिता अनिल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को शीशम की बड़ी बहन रेशमा की बारात आयी थी। मंगलवार सुबह उसकी विदाई हुई है। मंगलवार को उनकी बेटी नीतू की बारात आने वाली है। इस सिलसिले में शीशम अपने जीजा हरेराम साह और गांव की एक बच्ची मोहनी कुमारी के साथ शादी का कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक से गड़हनी गयी थी। सामान खरीदने के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान बगवां मोड़ के समीप एक मैजिक वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार कर मार दी। इसमें शीशम कुमारी और उसके जीजा हरेराम साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि बाइक पर पीछे बैठी मोहनी बाल-बाल बच गई। इसके बाद 112 नंबर पुलिस वाहन और परिजन की ओर से दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों की ओर से शीशम कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया।

सुबह बड़ी बेटी की निकली डोली, दोपहर में छोटी की उठ गयी अर्थी

रफ्तार के कहर ने एड़ौरा गांव निवासी विनय कुमार गुप्ता के घर की सारी खुशियां छीन ली। सड़क हादसे में बेटी की मौत से शादी वाले घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया। सुबह में जिस घर से बड़ी बेटी की डोली निकली थी, वहां से दोपहर में छोटी की अर्थी निकाली जा रही थी। इस हृदयविदारक दृश्य को देख लोगों का कलेजा फट जा रहा। जिस पिता ने बेटी को डोली में भेजने का सपना संजोया था, वह आज उसी बेटी की अर्थी कंधे पर ले जा रहा था। सुबह में बड़ी बेटी की विदाई से उदास विनय गुप्ता पर दोपहर होते-होते दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। शीशम की मौत से घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया। मंगल गीत के बदले घर में रोना-धोना और चीखना शुरू हो गया था। महिलाओं की चीत्कार से गांव का माहौल भी गमगीन हो उठा है। शाम में उसकी चचेरी बहन की बारात भी आने वाली है। बताया जा रहा है कि शीशम के परिवार में मां आशा देवी, बहन ममता देवी, रेशमा कुमारी और एक भाई अमरजीत गुप्ता है। वह तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मां आशा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News