शहीदों के आश्रितों को मुफ्त में पढ़ाई, छात्रों की फीस नहीं बढ़ाई | Free education to the dependents of the martyrs, no increase in fees | Patrika News
रादुविवि में कार्यपरिषद की बैठक, 35 करोड़ के घाटे का बजट प्रस्तुत, पेपर लैस पहला बजट
जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शहीदों के आश्रितों को पढ़ाई मुफ्त में कराएगा तो वहीं छात्रों की फीस पर किसी भी तरह का भार नहीं पड़ेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को आयोजित हुई कार्यपरिषद की बैठक में छात्रहित में यह निर्णय लिया। रादुविवि में कार्यपरिषद में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित 104 करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें करीब 35 करोड़ के घाटे का बजट पेश किया गया। पहली बार विवि में पेपर लैस बजट रहा। बजट को लेकर कोई भी कागजी कार्रवाई नहीं की गई थी बल्कि डिस्पले के माध्यम से बजट को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था। आय बढ़ाने प्रशासन ने छात्रों की बजाए कालेजों पर शुल्क का भार डाला है। साथ ही शहीद बलिदानियों के आश्रितों को शुल्क में माफी का प्रावधान किया है। बजट में दीक्षांत समारोह प्रोत्साहन राशि, दैवेभो के नियमितीकरण, निर्माण कार्याें आदि को लेकर कार्यपरिषद में चर्चा हुई। सुझावों के साथ कार्यपरिषद और सभा में मंजूरी दी गई है।
नि:शुल्क पढ़ाने का प्रस्ताव पारित
कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यपरिषद में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बलिदानी घोषित मृत कर्मियों के अाश्रितों को नि:शुल्क पढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सदस्यों ने एकमत से पारित किया। इसमें विश्वविद्यालय स्तर पर लिए जाने वाले सभी तरह के शुल्क माफ होंगे। यदि आश्रित विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में अध्ययन करता है तो उससे शिक्षण शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसी कालेज में आश्रित अध्ययन करेगा तो विश्वविद्यालय स्तर पर लिए जाने वाले शुल्क में माफी दी जाएगी। इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों से स्वागत किया।
संबंद्धता, निरंतरता शुल्क पंद्रह फीसदी
विश्वविद्यालय ने संबंद्धता और निरंतरता शुल्क में पांच सालों बाद वृद्धि की थी। विवि ने समन्वय समिति की निर्णय के तहत शुल्क बढ़ोतरी की थी जिसे कॉलेजों ने कई गुना वृद्धि करने पर एतराज जताया था। फीस बढ़ाने का विरोध के बाद फीस कम करने का निर्णय प्रशासन ने लिया। अब प्रशासन ने 15 फीसद ही फीस संबंद्धता और निरंतरता शुल्क बढ़ाई है। कुलसचिव डा.दीपेश मिश्र ने कहा कि बजट में छात्रों पर किसी भी प्रकार के शिक्षण शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। जब तक प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में शुल्क नहीं बढ़ता है तब तक रादुविवि में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी।
कार्यपरिषद में यह रहे मौजूद
बैठक में कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र, कुलसचिव डॉ.दीेपेश मिश्रा, वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल, कार्यपरिषद सदस्य कैलाश जाटव, कांति रावत मिश्रा, सीमा पटेल, पंकज सिंह मरकाम, प्रो.विवेक मिश्रा, डाॅ. नंदिता सरकार,प्रो.अलका नायक, विधायक लखन घनघोरिया आदि मौजूद रहे। कार्यपरिषद की बैठक के पश्चात सभा में बजट पारित किया गया जिसे कार्यपरिषद ने मंजूरी दी।