शरीर व मन दोनों के लिए पोषण जरूरी : प्रो. कैलाश – Madhepura News h3>
.
जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में शनिवार को बेगूसराय ने सुपौल को 24 रन से हराया। सुपौल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेगूसराय की टीम 40.1 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। सुपौल की सधी हुई गेंदबाजी के बावजूद बेगूसराय ने मुकाबले लायक स्कोर खड़ा किया।
बेगूसराय के सलामी बल्लेबाज लकुल्लाह ने 44 रन बनाए। चौथे नंबर पर आए जयंत जितेंद्र ने 25 रन जोड़े। लगातार विकेट गिरते रहे। नौवें नंबर पर उतरे हर्ष आमोद ने 36 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 48 रन बनाए। उनकी पारी से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। सुपौल के शोभित, अनमोल और प्रिय रणजीत ने दो-दो विकेट लिए। प्रणव, गगन और दिवाकर ने एक-एक विकेट चटकाया। सुपौल स्टेडियम में मौसम गर्म रहा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इससे क्रिकेट के लिए अनुकूल माहौल बना।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 45 ओवर में 194 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज रविराज सिंह ने 46 रन बनाए। जयंत ने उन्हें आउट किया। इसके बाद हर्ष आमोद कुमार की गेंदबाजी के सामने सुपौल के बल्लेबाज टिक नहीं सके। छठे नंबर पर उतरे विनय कुमार ने 51 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 46 रन बनाए। उन्होंने जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
बेगूसराय के हर्ष आमोद कुमार ने तीन विकेट लिए। अवनीश ने दो विकेट चटकाए। देवराज, हर्ष धीरज और जयंत ने एक-एक विकेट लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हर्ष आमोद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के सफल आयोजन में डीसीए के सचिव नवीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज झा की उपस्थिति रही। फील्ड प्रबंधन का जिम्मा विनीत, रजनीश, रौशन और रामू महतो ने संभाला। डीसीए सचिव ने बताया कि रविवार को सुपौल का मुकाबला समस्तीपुर से होगा।
NEWS4SOCIALन्यूज | मधेपुरा टीपी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पोषण और स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि पोषण का एक व्यापक अर्थ है। हमें शरीर एवं मन दोनों को पोषण की जरूरत होती है। शारीरिक पोषण के अभाव में हमें कार्य करने में उर्जा नहीं मिलती है। मानसिक पोषण के अभाव में हम तनाव, हताशा, कुंठा, निराशा एवं अवसाद से घिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में लाखों लोगों को पर्याप्त भोजन एवं पोषण नहीं मिल रहा है। इसके कारण लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। अतः हमें सभी लोगों को संतुलित भोजन के साथ-साथ समुचित पोषण उपलब्ध कराने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि स्वास्थ्य अपने आप में स्थित हो जाना है। हमारे शारीर, मन एवं आत्मा तीनों का सभी दृष्टियों से स्वास्थ्य होना जरूरी है। इस अवसर विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुनंदा, उषा आरती, रौशनी खातून, अभिलाषा, बाबुल, अमन, अस्मिता, विकास, चंदा, मौसम, सिक्की, मुस्कान, राधिका, रानी, रेखा, नीमा, अनीता, गुंजन, सिंपल, अनोखा, हिमांशु आदि उपस्थित थे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
.
जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में शनिवार को बेगूसराय ने सुपौल को 24 रन से हराया। सुपौल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेगूसराय की टीम 40.1 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। सुपौल की सधी हुई गेंदबाजी के बावजूद बेगूसराय ने मुकाबले लायक स्कोर खड़ा किया।
बेगूसराय के सलामी बल्लेबाज लकुल्लाह ने 44 रन बनाए। चौथे नंबर पर आए जयंत जितेंद्र ने 25 रन जोड़े। लगातार विकेट गिरते रहे। नौवें नंबर पर उतरे हर्ष आमोद ने 36 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 48 रन बनाए। उनकी पारी से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। सुपौल के शोभित, अनमोल और प्रिय रणजीत ने दो-दो विकेट लिए। प्रणव, गगन और दिवाकर ने एक-एक विकेट चटकाया। सुपौल स्टेडियम में मौसम गर्म रहा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इससे क्रिकेट के लिए अनुकूल माहौल बना।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 45 ओवर में 194 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज रविराज सिंह ने 46 रन बनाए। जयंत ने उन्हें आउट किया। इसके बाद हर्ष आमोद कुमार की गेंदबाजी के सामने सुपौल के बल्लेबाज टिक नहीं सके। छठे नंबर पर उतरे विनय कुमार ने 51 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 46 रन बनाए। उन्होंने जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
बेगूसराय के हर्ष आमोद कुमार ने तीन विकेट लिए। अवनीश ने दो विकेट चटकाए। देवराज, हर्ष धीरज और जयंत ने एक-एक विकेट लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हर्ष आमोद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के सफल आयोजन में डीसीए के सचिव नवीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज झा की उपस्थिति रही। फील्ड प्रबंधन का जिम्मा विनीत, रजनीश, रौशन और रामू महतो ने संभाला। डीसीए सचिव ने बताया कि रविवार को सुपौल का मुकाबला समस्तीपुर से होगा।
NEWS4SOCIALन्यूज | मधेपुरा टीपी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पोषण और स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि पोषण का एक व्यापक अर्थ है। हमें शरीर एवं मन दोनों को पोषण की जरूरत होती है। शारीरिक पोषण के अभाव में हमें कार्य करने में उर्जा नहीं मिलती है। मानसिक पोषण के अभाव में हम तनाव, हताशा, कुंठा, निराशा एवं अवसाद से घिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में लाखों लोगों को पर्याप्त भोजन एवं पोषण नहीं मिल रहा है। इसके कारण लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। अतः हमें सभी लोगों को संतुलित भोजन के साथ-साथ समुचित पोषण उपलब्ध कराने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि स्वास्थ्य अपने आप में स्थित हो जाना है। हमारे शारीर, मन एवं आत्मा तीनों का सभी दृष्टियों से स्वास्थ्य होना जरूरी है। इस अवसर विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुनंदा, उषा आरती, रौशनी खातून, अभिलाषा, बाबुल, अमन, अस्मिता, विकास, चंदा, मौसम, सिक्की, मुस्कान, राधिका, रानी, रेखा, नीमा, अनीता, गुंजन, सिंपल, अनोखा, हिमांशु आदि उपस्थित थे।