शराब ठेके में तोड़फोड़ का मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार: 5-5 हजार के है दोनों इनामी, दोनों आले दर्जे के बदमाश – Barmer News h3>
दोनों आरोपी 5 माह से चल रहे थे फरार।
बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने शराब ठेके में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी सहित दो वांटेड आरोपी को ऑपरेशन शिकंजा के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों पर 5-5 हजार रुपए के इनामी है। शराब के ठेके में तोड़फोड़ के दो मामले में बीते 5 माह से फरार चल रहे है। फिलहाल
.
पुलिस के अनुसार कौशलू गांव सरकारी शराब ठेके पर पूर्व शराब ठेकेदार भानाराम पोटलिया पुत्र हुकमाराम निवासी खारिया खुर्द बाड़मेर ने जान बूझकर अवेध रूप से शराब विक्रय करने की नियत से साल 2024 में शराब का ठेका न तो स्वंय के नाम करवाया तथा डरा-धमकाकर नही किसी अन्य को उक्त दुकान लेने दी थी।
काफी मशक्कत के बाद आबकारी विभाग ने उक्त शराब का ठेका 7 माह बाद आवंटित किया गया। इससे नाराज होकर नए शराब ठेकेदार को भगाने के लिए तीन दिन बाद भानाराम ने अपने 8-10 साथियों के साथ शराब ठेके पर हमला कर मारपीट व तोड़फोड़ की।
इलाके में दहशत फैलाई। आल दर्जे का बदमाश व शातिर आरोपी पुलिस के भय से फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
एसपी हरिशंकर ने बताया- आरोपियों को पकड़ने के लिए सिणधरी थानाधिकारी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई। वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी भानाराम सहित वारदात का मुख्य आरोपी सहित शेष आरोपी फरार चल रह थे।
एक माह बाद फिर वारदात को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी
आरोपियों ने एक माह बाद जनवरी माह के फर्स्ट वीक में फिर से उसी तरीके से वारदात की घटना को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी। इस संबंध में पुलिस थाना सिणधरी में मामला दर्ज किया गया। लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस टीमें बनाई गई। वांटेड आरोपी भानाराम सहित अन्य पर इनाम घोषित किया गया स्पेशल टीमें बनाकर तलाश की गई। टीम ने मुख्य आरोपी भानाराम पुत्र हुकमाराम निवासी खारिया खुर्द पुलिस थाना आरजीटी व कंवराराम पुत्र चुनाराम निवासी निबंलकोट आरजीटी को को गिरफ्तार किया है।
अब तक मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने इससे पहले आरोपी चनणाराम, पेमाराम, जोगाराम, भलाराम, बालाराम व ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। अब मुख्य आरोपी भानाराम व कंवराराम से पूछताछ कर रही है।
भानाराम पर 6 व कंवराराम पर 5 मामले दर्ज
मुख्य आरोपी भानाराम पर पाली, बालोतरा में 6 मामले दर्ज है। इसमें आबकारी, पोक्सों एक्ट, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज है। वहीं कंवराराम के खिलाफ बाड़मेर और बालोतरा जिले में 5 मामले दर्ज है। इसमें एसीएसटी व मारपीट के मामले है।