शराब ठेका बंद कराने पहुंची 22 महिलाओं पर FIR: महिलाओं ने चलाए पत्थर, उखाड़ दी टीन, आबकारी निरीक्षक बोले सरकारी कार्य में डाल रही थी बाधा – Kanpur News h3>
शराब ठेके पर तोड़फोड़ करती महिलाएं
कानपुर बर्रा के हरदेव नगर में एक देशी शराब ठेके के खुलने का वहां की क्षेत्रीय महिलाओं ने जमकर विरोध किया। नारेबाजी के अलावा महिलाओं ने दुकान में पत्थर चलाए यहां तक की हाथों से टीनशेड भी उखाड़ दिया। आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। महिलाओं को समझान
.
हरदेव नगर बर्रा में विक्रेता जय किशन का देशी शराब ठेका है। उसके ठेके का विरोध करने के लिए 20-25 महिलाओं ने एकाएक शराब ठेके पर धावा बोल दिया। महिलाएं वहां से शराब ठेका बंद कराना चाहती थी। हंगामा बढ़ता देख विक्रेता जय किशन ने बर्रा पुलिस और आबकारी विभाग को फोन पर सूचना दे दी। उसने अफसरों को बताया कि महिलाएं कैंटीन में घुस आई है और सारा सामान तोड़फोड़ दिया। इसके अलावा दीवार बनाने के लिए लगाई गई शेड को भी हाथों से गिरा दिया। साथ ही दुकान पर जबरदस्ती ताला लगा दिया है।
सूचना मिलने के बाद आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार, अमित कुमार, फरजन्द अली, जसवंत सिंह राठौर, सुमित यादव, आशा परिहार और साधना राय देशी शराब की दुकान हरदेव नगर पहुंचे। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक वहां पर कुछ महिलाएं नारेबाजी कर रही थी। साथ ही दुकान के पास लंगी टीन शेड टूटी हुयी पड़ी थी। शराब की दुकान पर ताला लगा है।
किसी कीमत पर नहीं खुलने देंगे ठेका
आबकारी निरीक्षक के मुताबिक उन्होंने व उनकी टीम ने नारेबाजी और हंगामा कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया मगर किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थी। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक उन्होंने महिलाओं को यह भी समझाने का प्रयास किया कि इससे सरकार को राजस्व की बड़ा नुकसान होता है। यह सुनने के बाद महिलाएं और उग्र हो गई। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद आवश्यक बल प्रयोग कर दुकान का ताला खुलवाया गया।
दो महिलाएं उकसा रही थी
आबकारी निरीक्षक के मुताबिक महिलाएं लगातार उग्र हो रही थी। जिसके कारण उन्हें बताया गया कि वो सक्षम अधिकारी के सामने उपस्थित होकर अपनी बात रख सकती है। इसके बाद जब मौके पर थोड़ा जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि रजनी सेंगर और गुड़ियां नाम की महिलाएं दूसरी महिलाओं को उकसाने का काम कर रही थी।
इसके बाद आबकारी निरीक्षक ने बर्रा थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर बर्रा नीरज ओझा के मुताबिक मामले में रजनी सेंगर और गुड़ियां समेत 22 महिलाओं के खिलाफ बलवा, जानबूझकर नुकसान कराने वाले कार्य के लिए उकसाना और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।