वो 5 मौके जब हिन्दुस्तानियों का टूटा दिल, वनडे इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार

88
वो 5 मौके जब हिन्दुस्तानियों का टूटा दिल, वनडे इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार


वो 5 मौके जब हिन्दुस्तानियों का टूटा दिल, वनडे इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार

विशाखापत्तनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला । ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को पूरे 10 विकेट से मात दी। भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी समेत गेंदबाजी में भी निराशाजनक रहा जिसका नतीजा यह रहा कि भारत 234 गेंदें शेष रहते हुए यह मुकाबला हार गया। गेंद के लिहाज से यह टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार थी। तो आइये ऐसे में नजर डालते हैं गेंद के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के अलावा किस-किस टीम ने भारत पर बड़ी जीत दर्ज की है।
1) न्यूजीलैंड ने 212 गेंद रहते जीता था मुकाबला

31 जनवरी 2019 में हैमिलटन के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे में टीम इंडिया को 212 गेंद रहते हुए हार का सामना करना पड़ा था। भारत की बल्लेबाजी उस मैच में भी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। वह सिर्फ 92 रन पर ही ऑल आउट हो गए थे। ऐसे में 93 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट और 212 गेंद से मुकाबला जीत लिया था।

2) श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 209 गेंद रहते जीता था मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में एकदिवसीय क्रिकेट में मिला 104 रन का लक्ष्य श्रीलंका ने बड़ी आसानी के साथ हासिल कर लिया। वह 8 विकेट और 209 गेंद पहले ही मुकाबला जीत गए। यह टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट के इतिहास में गेंद के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी हार थी।

IND vs AUS: दूसरे वनडे में किसने जीता टॉस? जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

3) श्रीलंका ने भारत को 181 गेंद रहते हराया मैच

2012 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। टीम इंडिया उस मैच में सिर्फ 138 रन बनाकर आउट हो गई थी। यह मैच श्रीलंका ने 9 विकेट और 19.5 ओवर में ही जीत लिया था। यानी की 181 गेंद रहते हुए ही श्रीलंका ने यह मैच अपने नाम कर लिया था। यह भारत की एकदिवसीय प्रारूप के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी हार है।

4) श्रीलंका ने 176 गेंद पहले जीता था मुकाबला
2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में भारत को 176 गेंद पहले हार का सामना करना पड़ा था। यह टीम इंडिया की वनडे में गेंद के लिहाज से पांचवी सबसे बड़ी हार थी।

IND vs AUS: भारत की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पहले 234 बॉल पहले हरायाSteve Smith Catch: पहले जंपिंग जपाक फिर चीते-सी छलांग, स्टीव स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, आंखों पर नहीं होगा भरोसा



Source link