वैज्ञानिकों ने खोजा धरती से सिर्फ 1500 प्रकाशवर्ष दूर नन्हा सा Black Hole, सूरज से तीन गुना बड़ा

373
वैज्ञानिकों ने खोजा धरती से सिर्फ 1500 प्रकाशवर्ष दूर नन्हा सा Black Hole, सूरज से तीन गुना बड़ा


वॉशिंगटन
ऐस्ट्रोनॉमर्स ने धरती के सबसे करीब एक ब्लैक होल को खोजा है। यह छोटा सा ब्लैक होल धरती से सिर्फ 1,500 प्रकाशवर्ष दूर है और इसे Unicorn नाम दिया गया है। यह ब्लैक होल Monoceros तारामंडल में स्थित है और इसका द्रव्यमान (mass) हमारे सूरज से सिर्फ तीन गुना ज्यादा है। खोज करने वाली टीम के लीडर थरिंडू जयसिंघे का कहना है कि यह काफी अनोखा है और इसलिए इसका नाम यूनिकॉर्न रख दिया गया।

रोशनी में दिखा अंतर
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में ऐस्ट्रोनॉमी के पीएचडी स्टूडेंट जयसिंघे ने बताया कि इस ब्लैक होल का एक साथी है जो एक लाल विशाल सितारा है। इस सितारे का जीवन खत्म हो रहा है। इस सितारे को अलग-अलग उपकरण की मदद से ऑब्जर्व किया गया है। इस डेटासेट का अनैलेसिस करने पर टीम ने पाया कि सितारे की रोशनी में अंतर देखा जा सकता है।

इससे अंदाजा लगाया गया कि कोई ऑब्जेक्ट इसके आकार को बदल रहा है। सितारे की गति और रोशनी में अंतर के आधार पर टीम इस नतीजे पर पहुंची कि यह ऑब्जेक्ट एक ब्लैक होल है।


कैसे पता चला?

स्टडी के सह-रिसर्चर टॉड थॉम्पसन ने बताया कि जिस तरह चांद के गुरुत्वाकर्षण से धरती पर हाई-टाइड आती हैं, वैसे ही यह ब्लैक होल सितारे पर असर डाल रहा है। हालांकि, यह एक अनुमान है और यह ब्लैक होल की है, इसकी पुष्टि की जानी है। ऐसे कम द्रव्यमान वाले बहुत कम ब्लैक होल खोजे गए हैं क्योंकि इन्हें खोजना बहुत मुश्किल होता है। ब्लैक होल में गई रोशनी तक वापस नहीं आ पाती है। ये आसपास के ऑब्जेक्ट्स पर जो असर डालते हैं, उस आधार पर इनका पता लगाया जाता है।



Source link