वाहन चोर गिरोह का सरगना निकला राबड़ी सरकार में मंत्री का बेटा, बाइक चोरी के आरोप पब्लिक ने की पहले की हत्या h3>
रामाश्रय सहनी जो कभी आरजेडी के शासन काल के दौरान राबड़ी देवी की सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री थे। इन्होंने 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी से भी बगावत की थी और उन्होंने निर्दलीय ही ताल ठोंक दी थी। रामाश्रय सहनी के बेटे का नाम मुकेश सहनी एसटीएफ की गाड़ी चुराने के आरोप में बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। वह पुराना चोर है। इतना ही नहीं इस चोर के खिलाफ राज्य के कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं।
वाहन चोर गिरोह का सरगना मुकेश सहनी, रामाश्रय सहनी का बेटा
पटना : बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने गाड़ियां चुराने और वाले एक गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के सरगना के बारे में जान कर आप जरूर चौंक जाएंगे। आपको हैरानी इसलिए होगी कि पटना के दानापुर से एसटीएफ की गाड़ी चुराने वाला ये शख्स आरजेडी के कद्दावर नेता रहे रामाश्रय सहनी का बेटा है। जी हां, ये वही रामाश्रय सहनी हैं जो कभी आरजेडी के शासन काल के दौरान राबड़ी देवी के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री थे। कद्दावर इतना कि इन्होंने 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी से भी बगावत की थी और उन्होंने निर्दलीय ही ताल ठोंक दी थी। बताते चलें कि रामाश्रय सहनी के बेटे का नाम मुकेश सहनी है और वह पुराना चोर है। इतना ही नहीं इस चोर के खिलाफ राज्य के कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं।
Madhubani News : मुंबई के ज्वेल थीफ को दो राज्यों की पुलिस ने बिहार से दबोचा, सेठ का माल उड़ा ले गया था
एसटीएफ के लिए बना नाक का प्रश्न मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने पिछले 24 अप्रैल को बिहार एसटीएफ (STF) की एक गाड़ी पटना से सटे दानापुर (Danapur) इलाके से चोरी हुई थी। चोरी हुई गाड़ी टाटा गोल्ड सूमो थी। दरअसल इस चोर ने बिहार एसटीएफ की गाड़ी चुरा ली। जो एसटीएफ के लिए नाक का विषय बन गया। आम लोगों की गाड़ी चोरी होती तो वो कभी बरामद न होती लेकिन गाड़ी एसटीएफ की थी। गाड़ी को एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने समस्तीपुर जिले के मुकेश सहनी और भोजपुर जिले का उसका चेला सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला मुकेश सहनी रामाश्रय सहनी पूर्व मंत्री बिहार का बेटा है।
बिहार में शादी के लिए बैंक से निकाले थे 5 लाख रुपये, दिनदहाड़े लूट ले गए अपराधी
बिहार के कई जिलों और देश के कई राज्यों में दर्जहैं आपराधिक मामले पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ समस्तीपुर, मधुबनी, नवादा, पटना और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में वाहन चोरी और लूट कांड कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की तो पता चला मुकेश सहनी कुख्यात वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और वह मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है।
Bokaro News : बिहार की उत्पाद टीम का बोकारो में छापा, दो ट्रक अवैध विदेशी शराब जब्त
बंगाल से बरामद हुआ पटना से चोरी हुआ वाहन अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना और पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र मुकेश साहनी को बिहार एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के दालकोला से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने मुकेश के साथ उसके तीन अन्य सहयोगी चारों को भी गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से दानापुर से चोरी की गई टाटा सुमो बरामद कर ली गई है।
Ara News : घूस लेते चकबंदी ऑफिस का क्लर्क गिरफ्तार, आरा में निगरानी की बड़ी कार्रवाई
चोरी के आरोप में बड़े भाई की हो चुकी है हत्या मुकेश साहनी के बड़े भाई राजीव साहनी (Rajeev Sahni) की 13 जुलाई 2014 को दलसिंहसराय के असीम लचक गांव में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि राजीव अपने साथी राजाराम के साथ उस गांव में एक कार की चोरी करने के लिए गया था। ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना में राजीव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
पटना में पहले साली फिर बेटी को बीच सड़क गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान… देखिए वीडियो
चोरी और हत्या कापुराना है इतिहास
पूर्व मंत्री के पुत्र मुकेश को पहली दफा 15 मार्च 2009 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। उस पर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक वाहन चोरी करने का आरोप था।
29 मार्च 2013 को उजियारपुर के बिलारी गांव से एक बार फिर गिरफ्तार किया गया। मुकेश के साथ एक और चोर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक कार, एक मालवाहक मिनी ट्रक और कई मास्टर चाभी बरामद की गई थी।
जून 2017 में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढिया के पास एनएच 28 पर एक इंजीनियर की कार और राइफल लूटने में भी मुकेश का नाम सामने आया।
9 अप्रैल 2018 को जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे स्वर्ण व्यवसाई साजन कुमार सोनी की हत्या कर लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट मामले में भी मुकेश का नाम सामने आया।
तत्कालीन रेल एसपी संजय कुमार के नेतृत्व में 16 अप्रैल 2018 को जीआरपी पुलिस ने उजियारपुर के लक्ष्मीपुर महेशपट्टी गांव से विकेश कुमार उर्फ विक्की और कोरबद्धा के सुनील कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके पास से 32 सोने की चेन, सोने की बिस्कुट के साथ 60 हजार रुपए नगद बरामद हुआ था।
अगला लेख‘एक तरीका है कि आपसे उलझ जाऊं, दूसरा तरीका है…’, जेडीयू से निकाले जाने पर अब क्या बोले प्रशांत किशोर
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : son of the leader, minister in rabri government, escaped by stealing the car, first the public had beaten him to death in theft of the son’s bike. Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews