वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत: भागलपुर में बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज ने कहा- मुसलमान खुद अपनी तकदीर लिखेंगे – Bhagalpur News h3>
भागलपुर से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत की। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शाहनवाज ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले के मुस्लिम समाज से संवाद किया।
.
उन्होंने कहा “मैं बिहार का पहला मुस्लिम सांसद था जिसने 2006 और 2009 में संसद में आपकी आवाज उठाई। 2013 में वक्फ संशोधन पर भी मैंने संसद में पार्टी का पक्ष रखा था।” सभा में शाहनवाज ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को सीधी चेतावनी दी। कहा, “जो लोग करोड़ों में खेलने के लिए वक्फ की जायदाद पर कब्जा जमाए बैठे हैं, वो इसे मुसलमानों को लौटा दें। मुसलमान खुद अपनी तकदीर लिख लेंगे।”
शाहनवाज ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जिन्ना के बहकावे में जो मुसलमान पाकिस्तान चले गए, आज वे दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। हम अपने वतन की मिट्टी से प्यार करते हैं। जो अपने वतन से प्यार करता है, वही सच्चा मुसलमान कहलाता है।” आगे उन्होंने बताया कि “दुनिया में मुसलमानों के लिए भारत जैसा सुरक्षित देश, हिंदू जैसा दोस्त और नरेंद्र मोदी जैसा नेता कहीं और नहीं मिलेगा।”
कार्यक्रम को संबोधित करते शाहनवाज।
विपक्ष मुस्लिमों को सिर्फ अपनी जागीर समझता मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि “सरकार ने मुसलमानों को 5 किलो अनाज, पक्का मकान, 5 लाख रुपए का इलाज आयुष्मान योजना के तहत और डिजिटल माध्यम से पैसा उपलब्ध कराया। विपक्ष मुस्लिमों को सिर्फ अपनी जागीर समझता है। शाहनवाज ने विपक्षी पार्टियों पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा “मुर्शिदाबाद जैसी घटनाओं को ममता सरकार के साथ मिलकर विपक्ष अंजाम दे रहा है। ये लोग मुस्लिम समाज को अपनी जागीर समझते हैं।
मैं मुसलमानों को प्यार से समझा रहा भागलपुर में वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे का जिक्र करते हुए उन्होंने जांच की मांग उठाई और कहा, “कर्नाटक में वक्फ की जमीन को जागीर मानने वालों ने 5 स्टार होटल बनाने के लिए महज 12 हजार रुपए में किराये पर दे दिया। अब माफिया वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं हड़प सकेगा। शाहनवाज ने असदुद्दीन ओवैसी का नाम लेते हुए कहा “जब जिन्ना मुसलमानों को भड़का रहे थे, तब अब्दुल कलाम आजाद समझा रहे थे। आज ओवैसी भड़काने का काम कर रहे हैं और मैं मुसलमानों को प्यार से समझा रहा हूं।
वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा- दिलीप जायसवाल
वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा “यह बिल मुसलमान भाइयों के लिए हितकारी है और अच्छे दिन लेकर आएगा। “
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो. कमरुज्जमा अंसारी ने कहा” राज्य में करीब 12 हजार करोड़ की वक्फ की संपत्ति है। जिस पर कुछ तथाकथित लोगों ने कब्जा जमा रखा है। अब उन लोगों को इसका हिसाब देना होगा।” कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा के कैफी जुबैर ने किया। इस मौके पर हरिवंश मणि सिंह, नभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, जिला महामंत्री नितेश सिंह, प्राणिक वाजपेयी, योगेश पांडे, झूलन, भोला मंडल, भागलपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन उर्फ मानु सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।