वंशिका ब्रेकअप पर मौज लेने वालों… कहीं यह कंपनियों का मार्केटिंग फंडा तो नहीं? खूब बन रहे मीम्स

99
वंशिका ब्रेकअप पर मौज लेने वालों… कहीं यह कंपनियों का मार्केटिंग फंडा तो नहीं? खूब बन रहे मीम्स

वंशिका ब्रेकअप पर मौज लेने वालों… कहीं यह कंपनियों का मार्केटिंग फंडा तो नहीं? खूब बन रहे मीम्स

नई दिल्ली : सोशल मीडिया और मीम्स के इस जमाने में वायरल होना बहुत आसान हो गया है। कंपनियां भी अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के तहत वायरल ट्रेंड्स को खुब भुनाती हैं। फूड डिलीवरी एप्स जोमैटो और स्विगी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। कुछ मामलों में ऐसा भी हो सकता है कि कंपनियां खुद अपनी मार्केटिंग के लिए स्क्रिप्टेड कॉन्टेंट को वायरल करने की कोशिश करती हों। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। अब वंशिका और आकाश के ब्रेकअप का मामला (Vanshika Akash Breakup Story) ही ले लेते हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की ब्रेकअप स्टोरी खूब वायरल हो रही है। पहले वंशिका की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई, जिसे मिंत्रा (Myntra) ने अपनी सेल के लिए भुनाया। इसके बाद आकाश का जवाब भी कॉल रिकॉर्डिंग के रूप में ही सामने आया। इसमें एजियो (AJIO) का नाम लिया गया। अब इस वायरल ब्रेकअप स्टोरी को भले ही कोई अपनी मार्केटिंग के लिए भुना रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मौज खूब ले रहे हैं। देखिए इस वीडियो में वंशिका क्या कह रही है।

कुछ लोग स्क्रिप्टेड होने की कह रहे बात
कई यूजर्स कह रहे हैं कि वंशिका की यह कॉल रिकॉर्डिंग स्क्रिप्टेड है। लोगों का कहना है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने अपनी मार्केटिंग के उद्देश्य से इसे तैयार किया है। वंशिका इस रिकॉर्डिंग में कह रही हैं कि उसने मिंत्रा की सेल का इंतजार किये बिना ही महंगी हाई हिल्स खरीद ली। इसी बात से लोगों को यह रिकॉर्डिंग स्क्रिप्टेड होने का शक है। वंशिका कहती है कि अगर पता होता कि उसका ब्रेकअप हो जाएगा तो वो मिंत्रा की सेल का इंतजार कर लेती। इससे उसके कुछ रुपये बच जाते।

मिंत्रा ने वीडियो शेयर करके कर ली मार्केटिंग
वंशिका की इस वायरल कॉल रिकॉर्डिंग को ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra ने शेयर किया। मिंत्रा ने लिखा कि वंशिका तुम कहां हो हमारी सेल शुरू हो गई है। अपने आप को ढूंढने में हमारी मदद करो।

क्या AJio ने खेला दांव ?
वंशिका की रेकॉर्डिंग वायरल होने के बाद आकाश की भी रेकॉरिंड सामने आई। इसमें आकाश वंशिका की बात पर रिएक्शन देते दिखे। आकाश इस रेकॉर्डिंग में ई-कॉमर्स वेबसाइट एजियो (AJIO) का नाम लेता दिख रहा है। आकाश ने कहा, ‘यह रो रही है कि महंगी हील्स खरीद ली। इन्हें दुनियाभर की गॉसिप्स तो पता रहती है, लेकिन ये नहीं पता कि एजियो पर सेल चल रही है। वहां से खरीद लेती। अब क्या इसकी गलत शॉपिंग का ब्लेम भी में ही उठाऊं।’

ट्विटर यूजर्स ले रहे मौज
Vanshika Akash Breakup: ब्यायफ्रेंड से धोखा खा चुकी इस लड़की को ढूंढ रही Myntra! वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News