लेखपाल के घर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार: मुख्य आरोपी अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया, महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप – Balrampur News

1
लेखपाल के घर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार:  मुख्य आरोपी अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया, महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप – Balrampur News

लेखपाल के घर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार: मुख्य आरोपी अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया, महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप – Balrampur News

पवन तिवारी | बलरामपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लेखपाल के घर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार।

बलरामपुर पुलिस ने एक माह पुराने फायरिंग कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राम प्रताप दुबे को बजाज चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ है। यह मामला 20 मार्च की रात का है। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम इटई मैदा में लेखपाल अमरेश प्रताप वर्मा के घर रात करीब 11 बजे कुछ दबंग हथियारों और लाठियों से लैस होकर पहुंचे। आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।

अब विस्तार से जानें पूरा मामला…

बलरामपुर में एक माह पूर्व हुए फायरिंग कांड का खुलासा पुलिस ने करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध 32 बोर का तमंचा बरामद हुआ है, जिससे उसने पीड़ित के घर पर फायरिंग करने की बात कबूली है। लेखपाल अमरेश प्रताप वर्मा के घर कुछ दबंग रात करीब 11 बजे हथियारों और लाठियों से लैस होकर पहुंचे थे। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने पहले गालियां दीं, फिर जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।

इस दौरान आरोपी घर के भीतर घुस गए और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ की। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागा जबकि परिवार की महिलाओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।हमलावरों ने लेखपाल के घर के बाहर खड़ी कार का पिछला शीशा तोड़ा और घर के दरवाजे को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर दाखिल हो गए। जाते-जाते उन्होंने सड़क पर भी हवाई फायरिंग की। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।

पीड़ित अमरेश वर्मा की तहरीर पर 21 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर में प्रदीप वर्मा, राम प्रताप दुबे, राज कुमार दुबे, दीपक वर्मा, युसूफ काजी, प्रिंस शुक्ला और अमन शुक्ला समेत कई अन्य लोगों के नाम शामिल किए गए थे। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि फायरिंग की रात उसके पैंट में रखे लगभग 70 हजार रुपए नकद भी गायब हो गए थे। इसके अतिरिक्त, भोर में करीब 3:30 बजे आरोपी दीपक वर्मा ने धमकी भरा कॉल भी किया। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी थी।

23 अप्रैल 2025 को उ0नि0 रमेश यादव व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी राम प्रताप दुबे को बजाज चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसकी पीठ पर लदे बैग से एक अवैध 32 बोर का तमंचा बरामद हुआ, जिसे उसने वारदात में प्रयोग किया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अमरेश वर्मा द्वारा उसके भाई को गाली देने से विवाद की शुरुआत हुई। इसके बाद अमरेश वर्मा ने उसे गालिबापुर बुलाया जहां उसका अमरेश के भाई सुरेश वर्मा से झगड़ा हो गया।

जवाबी कार्रवाई में राम प्रताप दुबे ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर लेखपाल के घर पर हमला किया और तमंचे से फायरिंग की। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वही तमंचा उसके बैग में मिला है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला बढ़ाया है और उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। बलरामपुर पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News