लुधियाना में जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े: दंपती से मारपीट; शिव सेना नेता बोले- मामले से मेरा नाता नहीं, सिर्फ दोस्त को बचाया – Ludhiana News

4
लुधियाना में जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े:  दंपती से मारपीट; शिव सेना नेता बोले- मामले से मेरा नाता नहीं, सिर्फ दोस्त को बचाया – Ludhiana News

लुधियाना में जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े: दंपती से मारपीट; शिव सेना नेता बोले- मामले से मेरा नाता नहीं, सिर्फ दोस्त को बचाया – Ludhiana News

लुधियाना में दुर्गा कोलानी में महिला और उसके पति को पीटते घर पर हमला करने आए लोग।

लुधियाना के हैबोवाल इलाके की दुर्गा कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पहले पक्ष ने शिवसेना नेता पवन मान और उनके साथियों पर मारपीट करने के गंभीर आ

.

पवन मान ने इस मामले में साफ कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ अपने दोस्त को बचाने गए थे। लेकिन कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद वह वहां से चले गए।

शिव सेना नेता पवन मान मामले की जानकारी देते हुए।

घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया

वीडियो में देखा गया कि बीच सड़क पर एक जोड़े की पिटाई की गई। मारपीट दौरान एक सिख युवक के केस खुले भी नजर आ रहे हैं।

दोनों पक्षों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। हंगामे में दोनों पक्षों के करीब 3 से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिन्द्र दास को पीटते हमलावर।

घर का सामान उठाकर ट्रक में फेंका

पहले पक्ष के महेंद्र दास ने बताया कि मैं चंडीगढ़ में काम करता हूं। मेरा परिवार दुर्गा कॉलोनी में रहता है। देर शाम कुछ युवक घर में घुस आए और घर का सारा सामान ट्रक में फेंक दिया। महेंद्र दास के मुताबिक जिस मकान में वह 2006 से रह रहा है, उसके मालिक की मौत हो चुकी है।

मेरे परिवार ने मेरी मां का ख्याल रखा। मरने से पहले मेरी मां ने कहा था कि तुम घर में रहो और जब मेरा बेटा इंग्लैंड से आए तो उसके कहने पर घर खाली कर देना। लेकिन बचना नाम का व्यक्ति कुछ लोगों के साथ आता रहता है और कहता है कि यह मकान उसकी मौसी का है।

अस्पताल में दाखिल होने आए महिन्द्र दास और कृष्णा।

मकान पर चल रहा कोर्ट केस

महिन्द्र दास ने कहा कि मकान पर केस कोर्ट में चल रहा है। हमलावर धक्के से उगाही करने आते हैं। उन्हें पैसे देने से मना कर दिया है। आज इसी बात को लेकर वह अपने साथ खुद को शिव सेना का नेता कहने वाले व्यक्ति को लेकर आए। जिन्होंने मेरे घर पर तोड़फोड़ की। देर शाम जब मैं उससे बात करने गली में आया तो उन लोगों ने बीच सड़क मुझे और मेरी पत्नी को पीटा। थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

घायल कृष्णा ने कहा कि गुंडों ने जमकर घर में घुस कर पीटा है। 20 साल से हम मकान में रहते है। अदालत में केस चल रहा है लेकिन गुंडे हमेशा मकान दबाने की कोशिश में लगे है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि इंसाफ दिलवाया जाए।

दूसरे पक्ष का जसप्रीत घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचा।

प्रापर्टी की केयर टेकिंग का है हमारे पास हक- सुखदेव सिंह अटवाल

दूसरे पक्ष के हैबोवाल निवासी सुखदेव सिंह अटवाल ने कहा कि उनकी मौसी का बेटा विदेश में रहता है। उक्त प्रापर्टी को वो प्रवासी को किराये पर देकर गए थे। उक्त मकान की केयर टेकिंग अटवाल कर रहें है। उनका आरोप है कि पिछले लंबे समय से किराया नहीं दे रहे थे। इसी को लेकर शनिवार को वो अपने बेटे जसप्रीत सिंह के साथ किराया लेने गए थे। यहां किरायेदार ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया।

जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें पीटना शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुला लिया। जब उनका बेटा जसप्रीत सिंह बचाव के लिए आया तो तेजधार हथियार से उसकी बाजू पर वार किया और उसकी पगड़ी उतारकर केसों की बेअदबी की।

शिव सेना नेता पवन ने की मदद

अटवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पारिवारिक दोस्त शिवसेना नेता पवन मान को मौके पर वहां बुलाया कि वो उन्हें बचा ले नही तो दूसरा पक्ष उन्हें मार देगा। जब मान ने वहां आकर मामला सुलझाना शुरू किया तो मान के साथ भी गाली-गलौच किया। उन्होंने जसप्रीत और अपना मेडिकल करवाने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दे दी है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News