लुधियाना में एक्शन मोड में आप सरकार: उप चुनाव से पहले आप नेता पर गिर सकती गाज, बहाल हुआ PAU कर्मचारी – Ludhiana News

2
लुधियाना में एक्शन मोड में आप सरकार:  उप चुनाव से पहले आप नेता पर गिर सकती गाज, बहाल हुआ PAU कर्मचारी – Ludhiana News

लुधियाना में एक्शन मोड में आप सरकार: उप चुनाव से पहले आप नेता पर गिर सकती गाज, बहाल हुआ PAU कर्मचारी – Ludhiana News

मंगलवार को पीएयू में धरने दौरान कर्मचारियों को हिरासत में लेती पुलिस। (फाइल शाट)

लुधियाना में पिछले दो दिनों से पीएयू (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) में पार्किंग विवाद में आप नेता परमवीर प्रिंस और पीएयू कर्मचारी अमरीक सिंह को निलंबित कर दिया गया था जिसे अब बहाल कर दिया गया है।

.

मंगलवार को बड़ी संख्या में यूनियनें पीएयू में परमवीर के खिलाफ धरना देने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कई प्रोफेसरों और कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया था।

आप सरकार करने जा रही बड़ी कार्रवाई

हलका पश्चमी में अब जल्द उप-चुनाव होने जा रहे है। आप का वोट बैंक टूटता देख अब आप सरकार ने यू-टर्न ले लिया है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि अब आप हाईकमान इस मामले में जल्द बड़ा एक्शन लेने वाली है। जल्द ही पीएयू कर्मचारी अमरीक सिंह बहाल कर दिया है।

वहीं इस मामले में आप नेता परमवीर प्रिंस पर भी अनुशासात्मक कार्यवाही करने की तैयारी कर ली गई है। इस मामले में दो दिन पहले ही आप नेता परमवीर प्रिंस ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रख कर कहा था कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे है वह झूठे और बेबुनियादी है। उन्होंने कहा था कि वह अपने दो पुरुष दोस्तों के साथ पार्किंग में थे। उन्होंने किसी के साथ अभद्रता नहीं की।

यहां बता दे 2022 में कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशु को भी पीएयू की यूनियन से पंगा लेना भारी पड़ गया था। अब उसी रास्ते में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता चल पड़े है।

यदि आप सरकार इस मामले में यूटर्न नहीं लेती तो हलका पश्चमी से पीएयू का वोट बैंक खिसकेगा। बता दें पीएयू में करीब 1 हजार परिवार रहते है। जिनकी कुल वोट 5 हजार के करीब है। वहीं 2 हजार से अधिक कर्मी हलके में रहते है।

2022 में आशु ने भी लिया था यूनियन से पंगा

2022 के विस चुनाव से पहले कांग्रेस सता पर काबिज थी। भारत भूषण आशु मंत्री थे। वह प्रचार के लिए यूनियन की मीटिंग में गए। वहां कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग को लेकर यूनियन की आशु के साथ तकरारबाजी हो गई थी और वह कर्मचारियों को पक्का न करने की बात कहकर मीटिंग से बाहर आ गए थे। यूनियन आशु के खिलाफ हो गई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

विधायक अशोक पराशर के बेटे विकास पराशर ने आप नेता एडवोकेट परमवीर के पक्ष में शेयर की पोस्ट।

विधायक पुत्र का आप नेता परमवीर को समर्थन एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी हाईकमान पीएयू मामले में आप नेता पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है वहीं हलका सेंट्रल से विधायक अशोक पराशर पप्पी के पुत्र विकास पराशर ने फेसबुक पर आप नेता एडवोकेट परमवीर सिंह के हक में पोस्ट शेयर करके उन्हें अपना समर्थन दिया है।

विधायक पुत्र विकास पराशर काकु ने लिखा है कि परमवीर सिंह एक इमानदार, मेहनती और जमीन से उठा हुआ युवा है। उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियादी और झूठे है। हम पूरे विश्वास और भरोसे के साथ अपने भाई के साथ खड़े है। इतिहास गवाह है कि सच आखिर में हमेशा जीतता है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News