‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर ही नहीं उनका छोटा बेटा जेह भी है, ऐक्‍ट्रेस ने आमिर खान को कहा- थैंक यू!

126
‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर ही नहीं उनका छोटा बेटा जेह भी है, ऐक्‍ट्रेस ने आमिर खान को कहा- थैंक यू!


‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर ही नहीं उनका छोटा बेटा जेह भी है, ऐक्‍ट्रेस ने आमिर खान को कहा- थैंक यू!

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो गया है। इसे देखकर जहां एक ओर फैंस आमिर खान की तरीफ कर रहे हैं, वहीं उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। बहुत से यूजर्स का मानना है कि ट्रेलर में आमिर खान की ऐक्‍टिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि वह ‘पीके’ और ‘धूम 3’ वाले खुमार से बाहर नहीं निकल पाए हैं। लेकिन इसी बीच करीना कपूर खान ने आमिर खान का शुक्र‍िया अदा किया है। करीना ने लिखा है कि उनका छोटा बेटा जेह भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हिस्‍सा है। उन्‍होंने हॉलिवुड फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ (Forest Gump) के इस हिंदी रीमेक में जेह (Jeh) और उन्‍हें मौका देने के लिए आमिर का आभार जताया है।

रविवार को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया। आमिर खान की यह फिल्‍म टॉम हैंक्‍स की ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ का ऑफिश‍ियल रीमेक है। ऐसे उनकी तुलना दिग्‍गज हॉलिवुड ऐक्‍टर से भी हो रही है। करीना ने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म का ट्रेलर शेयर किया है। वह लिखती हैं, ‘एक महामारी, दो लॉकडाउन और फिर एक बेबी… यह मेरी सबसे स्‍पेशल फिल्‍मों में से एक है। इसलिए भी कि मेरा जेह भी इस फिल्‍म का जरूरी हिस्‍सा रहा (मेरे पेट में ही सही), आमिर खान और अद्वैत का शुक्रिया कि आपने न सिर्फ मुझे बल्‍क‍ि हम दोनों को इसका हिस्‍सा बनाया। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं जिंदगीभर याद रखूंगी।’


फैंस बोले- आपकी मेहनत और खूबसूरती झलक रही है
करीना के इस पोस्‍ट पर एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘हम आपकी मेहनत इस ट्रेलर में देख सकते हैं।’ जबकि एक अन्‍य ने लिखा है, ‘क्‍या शानदार ट्रेलर है। आमिर खान का नाम ही काफी है इसे क्‍लासिक बनाने के लिए और आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ बहुत से यूजर्स ने करीना की पर्दे पर वापसी का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘द क्‍वीन इज बैक।’ करीना कपूर की ननद सबा अली खान और प्रीति जिंटा ने भी कॉमेंट सेक्‍शन में हार्ट इमोजी शेयर की है।

फॉरेस्‍ट गम्‍प वाले टॉम हैंक्‍स से मिले थे आमिर, स्टीवन स्पीलबर्ग बोले- आप इंडिया के जेम्स कैमरून
21 फरवरी को पैदा हुआ जेह, प्रेग्‍नेंसी में की शूटिंग
करीना कपूर ने 21 फरवरी 2021 को छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह को जन्‍म दिया। वह जब ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रही थीं तब प्रेग्‍नेंट थीं। पिछले साल, आमिर खान ने भी फिल्‍म की शूटिंग को लेकर बात की थी। उन्‍होंने बताया कि कैसे कोरोना महामारी के दौर में प्रेग्‍नेंट करीना कपूर की हेल्‍थ का खयाल रखते हुए शूटिंग को पूरा करना एक चुनौती थी। उन्होंने कहा था, ‘जब बाकी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, हम कोरोना से निपट रहे थे और हमारी फिल्‍म की ऐक्‍ट्रेस करीना प्रेग्‍नेंसी में भी शूटिंग जारी रखी।’

‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर इवेंट पर इमोशनल हुए Aamir Khan, सरेआम आंखों से बहने लगे आंसू
11 अगस्‍त को रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’
‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्‍ट किया है। वह इससे पहले आमिर खान के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार बना चुके हैं। आमिर खान प्रोडक्‍शंस के बैनर तले बनी इस फिल्‍म में आमिर खान और करीना के अलावा मोना सिंह और चैतन्‍य अक्‍क‍िनेनी भी हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ इसी साल 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





Source link