लव अफेयर में 18 साल के युवक की हत्या: घाटमपुर में परिजनों का कैंडल मार्च, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव – Kanpur News h3>
कैंडल मार्च निकालते मृतक युवक के परिजन, कानपुर सागर हाइवे में हाथों में कैंडल लेकर निकले लोग
घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव में बीते दिन रेलवे ट्रैक पर युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला था। युवक के फोन की कॉल डिटेल से युवक की हत्या का खुलासा हुआ था। मां ने लड़की समेत दो नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ हत्याकर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का मुकदम
.
परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
घाटमपुर में एक प्रेम प्रसंग में 18 वर्षीय युवक की कथित हत्या के विरोध में रविवार शाम सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। मृतक की मां मिथलेश का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, मृतक पंकज उर्फ सौरभ का शव कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर जहांगीराबाद गांव के पास रामपुर क्रॉसिंग के निकट क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ कि उसे उसके दोस्त मयंक शुक्ला ने फोन करके बुलाया था।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, मयंक शुक्ला ने अपने साथी इच्छा अवस्थी और दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घाटमपुर पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर एक लड़की समेत दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मृतक की तस्वीरें हाथों में लेकर “सौरभ के हत्यारों को गिरफ्तार करो” और “दलित के बेटे को न्याय दो” के नारे लगाए। कैंडल मार्च नगर पालिका रोड से शुरू होकर भोगनीपुर चौडगरा मार्ग होते हुए कानपुर-सागर हाइवे से गुजरा और अंत में स्टेशन रोड के सामने स्थित संत रविदास पार्क में समाप्त हुआ।
युवक का मोबाइल फोन खोलेगा राजघाटमपुर पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा है। साथ ही पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल (सीडीआर) मंगवाई है। इसके बाद युवक के मोबाइल फोन से हत्या के राज खुलेगा।
लड़की को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद मां मिथलेश ने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल फोन से मिले वाट्सएप मैसेज से कस्बे में रहने वाले उनके बेटे के दोस्त मयंक शुक्ला का उनके बेटे से लड़की को लेकर विवाद होता था। मयंक ने वाट्सएप पर उनके बेटे से कहा था कि अगर वह उससे बात नहीं करेगा तो वह उसके साथ गलत कर सकता है।
इसके बाद से उनका बेटा तीन दिनों से परेशान रह रहा था। हालाकि उनके बेटे ने उन्हें परेशानी की वजह नहीं बताई थी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।