ललितपुर मैं चाचा के पास सो रहा मासूम अचानक गायब | innocent child is sleeping with uncle disappeared In Lalitpur UP | Patrika News

82
ललितपुर मैं चाचा के पास सो रहा मासूम अचानक गायब | innocent child is sleeping with uncle disappeared In Lalitpur UP | Patrika News


ललितपुर मैं चाचा के पास सो रहा मासूम अचानक गायब | innocent child is sleeping with uncle disappeared In Lalitpur UP | Patrika News

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरतला निवासी गनेश पुत्र गौरी अहिरवार ने थाना बानपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि जब वह और उसका परिवार गांव में ही आयोजित एक भागवत कथा सुनने के लिए मंदिर गए हुए थे और उसका 4 बर्षीय नाती रविकांत घर में अपने चाचा के पास सो रहा था, तभी वह अपने घर से अचानक बिना किसी को बताए गायब हो गया।

इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह कथा सुनकर घर वापस आए तो वह घर में दिखाई नहीं दिया। काफी खोजबीन करने के पश्चात उसका कहीं कुछ पता नहीं चला । उसे यह अंदेशा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मासूम पुत्र का अपहरण कर ले गया है। थाना बानपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर गायब हुए किशोर के दादा की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। हालांकि सवाल यह भी है कि जब मासूम अपने चाचा के पास सो रहा था तब घर में से अचानक गायब कैसे हो गया । फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।





Source link