लड़कियों से छेड़खानी करना पड़ गया महंगा, चप्पल से पिटाई का Video वायरल | molesting girls video of beating boys sandle in Lalitpur | Patrika News

136
लड़कियों से छेड़खानी करना पड़ गया महंगा, चप्पल से पिटाई का Video वायरल | molesting girls video of beating boys sandle in Lalitpur | Patrika News


लड़कियों से छेड़खानी करना पड़ गया महंगा, चप्पल से पिटाई का Video वायरल | molesting girls video of beating boys sandle in Lalitpur | Patrika News

शौहदे की चप्पलों के साथ जमकर पिटाई
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत रेल्बे स्टेशन के चौराहे के पास शनिवार की शाम करीब 5 बजे एक किशोरी और कुछ महिलाएं एक मनचले किस्म के शौहदे को दबोचकर सरेआम मारपीट कर रहीं थी। इस दौरान शौहदे की चप्पलों के साथ जमकर पिटाई की गई। जब महिला ने मनचले कि ठुकाई पिटाई कर बे इज्जती कर रही थी तभी वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो शहरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। तत्पश्चात महिलाएं मनचले को पकड़कर पढ़ाई करती हुई सड़कों से होकर कोतवाली तक ले गई।

लड़की ने लड़के को पीटते हुए ये भी आरोप लगाया कि वो काफी समय से उसका पीछा कर रहा था, लेकिन वो इंगनोर कर रही थी। आज जब वो पकड़ में आया तो उसने उसकी पिटाई कर दी है।

यह भी पढे: वायरलेस चार्जर से चार्ज होंगी कार, इंजीनियरिंग स्टूडेंट की रिसर्च





Source link