रोहित टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय: मुंबई के लिए हाईएस्ट सिक्स भी लगाए, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

1
रोहित टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय:  मुंबई के लिए हाईएस्ट सिक्स भी लगाए, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

रोहित टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय: मुंबई के लिए हाईएस्ट सिक्स भी लगाए, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

हैदराबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने 143 रन बनाए। जवाब में MI के ओपनर रोहित शर्मा के लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी की बदौलत टीम ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

बुधवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। पहलगाम में हुए आतंकी अटैक को लेकर प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर उतरे। हेनरिक क्लासन ने 107 मीटर लंबा सिक्स लगाया। रोहित शर्मा 12 हजार टी-20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स भी लगाए।

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए।

पढ़िए MI Vs SRH के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. काली पट्टी बांधकर उतरी दोनों टीमें

टॉस के समय दोनों कप्तान काली पट्टी बांधकर उतरे।

हैदराबाद-मुंबई मैच में कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के कप्तान, प्लेयर्स और अंपायर्स काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की जान ले ली थी। शोक व्यक्त करने के लिए मैदान में पटाखों और चीयरलीडर्स का सेलिब्रेशन भी नहीं हुआ।

राजीव गांधी स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने 2 मिनट का मौन रखा। यह मौन पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया।

मैच से पहले मौन व्यक्त करते दोनों टीमों के प्लेयर्स।

2. रिव्यू लेकर बच सकते थे ईशान

अंपायर ने पहले आधा हाथ उठाया, बाद में दीपक चाहर ने अपील की।

तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ईशान किशन विकेटकीपर रायन रिकेलटन को कैच देकर आउट हो गए। दीपक चाहर ने लेग स्टंप की तरफ लेंथ डिलीवरी फेंकी, विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा और अपील नहीं की। लेकिन तभी अंपायर का हाथ आधा उठा हुआ दिखाई दिया, और MI के खिलाड़ियों ने हलकी-सी अपील की। फिर अंपायर ने पूरी तरह उंगली उठा दी, और ईशान किशन भी बिना रिव्यू के पवेलियन लौट गए।

यहां कप्तान हार्दिक पंड्या ने बस अपील की थी, विकेटकीपर और गेंदबाज की तरफ से कोई अपील नहीं की गई थी। हालांकि अल्ट्राऐज में पता चला की बॉल, बैट के किसी भी भाग को बिना छुए विकेटकीपर के पास गई थी। यहां किशन DRS लेते तो वे बच जाते।

दिखा की ईशान के बैट से बॉल नहीं लगी थी।

3. क्लासन ने 107 मीटर लंबा सिक्स लगाया

हैदराबाद की पारी के 10वें ओवर की पहली बॉल पर हेनरिक क्लासन ने 107 मीटर लंबा छक्का लगा दिया। विग्नेश पुथुर ने लेग ब्रेक गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर डाली। क्लासन ने इसे डीप मिड-विकेट के पार दूसरे टीयर में भेज दिया। वे पीछे हटे और पुल शॉट खेला।

क्लासन ने 71 रन की पारी खेली। उन्होंने इस सीजन अपनी पहली फिफ्टी लगाई।

4. सूर्या से अभिनव का कैच छूटा

19वें ओवर की दूसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने अभिनव मनोहर का कैच छोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह ने एक लो फुल टॉस बॉल फेंकी जो मिडिल स्टंप की ओर आ रही थी। मनोहर ने इसे सीधे लॉन्ग-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से शॉट लगा।

लॉन्ग-ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने आगे की ओर दौड़ लगाई और कैच लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों में लगने के बाद भी छूट गई।

सूर्यकुमार यादव ने 33 रन पर अभिनव मनोहर का कैच छोड़ा।

5. मनोहर हिट विकेट आउट हुए

20वें ओवर की चौथी बॉल पर अभिनव मनोहर हिट विकेट आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने फुल लेंथ गेंद डाली, जो ऑफ स्टंप की ओर स्विंग हो रही थी। मनोहर ने इसे कवर की दिशा में मारने की कोशिश की, लेकिन उनका बैट स्विंग पूरी तरह से बिगड़ गया। शॉट मारते समय उनका बल्ला पीछे जाकर स्टंप्स से टकरा गया और बेल्स गिर गईं। इसे हिट विकेट कहा जाता है। बैट्समन का खुद से बैट या शरीर स्टंप पर लगना क्रिकेट में हिट विकेट कहलाता है।

अभिनव मनोहर 43 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए।

6. उनादकट ने एक हाथ से कैच लपका

दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर जयदेव उनादकट ने एक हाथ से कैच लेकर रायन रिकेलटन को पवेलियन भेजा। जयदेव ने 130.3 KMPH की स्पीड से ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डाली। रिकेलटन ने इसे स्क्वायर लेग की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ला थोड़ा जल्दी बंद कर दिया और इस वजह से गेंद का लीडिंग एज निकल गया। गेंद सीधा हवा में ऊपर उठी और खुद की बॉलिंग में उनादकट ने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन का लोएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम ने कल पावरप्ले में 4 विकेट खोकर मात्र 24 रन बनाए। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी दो बार पावरप्ले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चेन्नई में 30/3 और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई में 31/2 का स्कोर बनाया।
  • हेनरिक क्लासन और अभिनव मनोहर के बीच 99 रनों की साझेदारी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए छठे विकेट या उससे नीचे की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इससे पहले 2023 में अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ क्लासन और भुवनेश्वर कुमार ने 68 रनों की साझेदारी की थी।
  • जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने हेनरिक क्लासन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। टी-20 क्रिकेट में 16 तेज बॉलर्स ऐसा कर चुके हैं, जिनमे बुमराह की 6.91 इकोनॉमी रेट सबसे बेहतरीन रही है।
  • रोहित शर्मा टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। रोहित ने 9 साल बाद लगातार 2 IPL मैच में फिफ्टी लगाई। उन्होंने कल 70 और 20 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए थे। इससे पहले 2012 में रोहित ने ऐसा किया था।

1. मुंबई के लिए टॉप विकेट टेकर लिस्ट में बुमराह ने मलिंगा की बराबरी की

मुंबई इंडियंस के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। दोनों के अब 170-170 विकेट है। रिकॉर्ड्स में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह है, उन्होंने 127 विकेट लिए हैं।

2. रोहित मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर

IPL में मुंबई के लिए रोहित शर्मा सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनके अब 229 मैच में 259 सिक्स हो गए हैं। रोहित ने कायरन पोलार्ड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने मुंबई के लिए 258 छक्के लगाए थे।

__________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच एनालिसिस पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग से जीती मुंबई इंडियंस:हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची MI; रोहित की फिफ्टी

मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू आज RCB vs RR:इस सीजन दूसरी बार होगा दोनों टीमों का सामना, बेंगलुरु होमग्राउंड पर पिछले तीनों मुकाबले हारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। RCB इस सीजन अब तक अपने होम ग्राउंड पर 3 मैच खेली है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु के 8 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के 8 मैचों में दो जीत के साथ सिर्फ 4 अंक हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…