राष्ट्रपति चुनाव: फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’, चुनाव आयोग की क्या है सफर की पूरी प्रक्रिया

60
राष्ट्रपति चुनाव: फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’, चुनाव आयोग की क्या है सफर की पूरी प्रक्रिया

राष्ट्रपति चुनाव: फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’, चुनाव आयोग की क्या है सफर की पूरी प्रक्रिया

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) की तारीखों का एलान हो चुका है, इसको लेकर जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। मंगलवार रात को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्वाचन संबंधी मत पेटियां समेत अन्य सामग्री उत्तर प्रदेश विधान भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गईं हैं। एनडीए की ओर से द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) विपक्ष के प्रत्याशी होंगे। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग (President Election Voting) होगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटियां और अन्य सामग्री प्राप्त करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी 11 जुलाई को दिल्ली गए थे। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के पर्यवेक्षण में राज्य के अधिकारियों को मत पेटियां समेत अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। यहां राज्य के चुनाव अधिकारी को चुनाव सामाग्री देते समय एक हवाई यात्रा टिकट मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से बुक की गई है। ताकि सामाग्रियों की हवाई यात्रा के दौरान चुनाव सामाग्रियों की निगरानी की जा सके।

विधानसभा सचिवालय में बना स्ट्रांग रूम
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के अधिकारी चुनाव संबंधित सामग्री को लेकर 12 जुलाई की रात लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां से सीधे कड़ी सुरक्षा के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के साथ विधान सभा पहुंची थी। विधानसभा सचिवालय के कक्ष संख्या 54 में स्ट्रांग रूम बनाया गया था। यहां मत पेटियों समेत अन्य चुनाव संबंधी सामग्री को रखकर सील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए विधानसभा सचिवालय के सुरक्षाकर्मी और सशस्त्र पुलिस बलों को तैनाती कर दिया गया है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिलक हॉल में होगी वोटिंगराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव पीएस मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। साथ ही यूपी विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे और संयुक्त सचिव अजीत कुमार शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। वहीं विधानसभा सचिवालय के तिलक हॉल में वोटिंग की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं के पहचान, स्लिप वितरण के लिए विधान भवन के कक्ष संख्या 80 को चिह्नित किया गया है।

18 जुलाई को होगी राष्ट्रपित चुनाव के लिए वोटिंगभारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 की घोषणा दिनांक 9 जून को की गई थी। वहीं निर्वाचन संबंधी अधिसूचना दिनांक 15 जून 2022 को जारी की गई थी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं वोटों की गिनती 21 जुलाई 2022 को होगी। मतदान समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा में सभी मतपेटियां उसी दिन रात में दिल्ली ले जाई जाएंगी।
रिपोर्ट- अभय सिंह

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News