राजस्थान रॉयल्स की हार पर भिड़े टीम प्रबंधन और RCA: जयदीप बिहाणी के मैच फिक्सिंग के आरोप को बताया बेबुनियाद, सीएम से सख्त कार्रवाई की मांग – Jaipur News h3>
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी की सरकार से शिकायत की है।
.
बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हुए मैच के रिजल्ट पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि रॉयल्स की 2 रन से हार सवालों के घेरे में है।
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर के सभी आरोपों को टीम मैनेजमेंट के दीप रॉय ने गलत बताया है। टीम प्रबंधन ने सीएम, खेल मंत्री व सचिव से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सबसे पहले जानिए- क्या है पूरा विवाद
19 अप्रैल को मिली हार के बाद NEWS4SOCIALसे बातचीत में जयदीप बिहाणी ने कहा था– राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष RCA को क्रिकेट से दूर करने की एक सोची-समझी साजिश के तहत काम कर रहे हैं।
RR का जयपुर में खेला गया पिछला मैच(लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ) भी संदेह के घेरे में है। न जाने किस तरह राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच गंवा बैठी। ये किस ओर इशारा करता है।
इसका राज्य के युवा खिलाड़ियों पर क्या प्रभाव पड़ता है? क्या कभी होम ग्राउंड पर इस तरह कोई टीम हारी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में उनकी हार समझ में आती है।
लेकिन, पिछले मैच (दिल्ली के साथ) में क्या 20-30 रन बनाने थे, सिर्फ 9 रन बनाने थे। इनसे 9 रन ही नहीं बने, जबकि लास्ट जोड़ी भी नहीं खेल रही थी। इन्हें देखकर तो जो बच्चा क्रिकेट की समझ रखता है, उसने भी अपने टीवी को फोड़ दिया होगा।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में 8 में से 6 मैच हार चुकी है।
लेटर में बिहाणी पर क्या पलटवार किया…
- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर हाल के मैचों में प्रदर्शन, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के बारे में एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर संदेह जताते हुए टिप्पणी करते हुए IPL मैचों में गड़बड़ी का संकेत दिया गया है।
- जयदीप बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के साथ मिलीभगत करके RCA एडहॉक को IPL में भाग लेने से बाहर करने का आरोप भी लगाया है। जबकि जयदीप बिहाणी द्वारा बताए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे, निराधार हैं। जिनका कोई सबूत तक नहीं है।
- हम एडहॉक कमेटी के कन्वीनर द्वारा दिए गए सभी बयानों का खंडन करते हुए उन पर कड़ी आपत्ति जताते हैं। ये सार्वजनिक आरोप राजस्थान रॉयल्स की प्रतिष्ठा और छवि को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इस तरह के बयानों से बेवजह विवाद बढ़ने के साथ ही जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया हैं।
- इसके साथ ही बिहाणी ने रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (RMPL), राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के साथ-साथ क्रिकेट की विश्वसनीयता को भी कम करने का काम किया है। जबकि हम पिछले 18 सालों में बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार राज्य संघ और राज्य सरकार के साथ मिलकर सफलता पूर्वक काम कर रहे हैं।
- इस साल राजस्थान में बीसीसीआई के अनुसार स्पोर्ट्स काउंसिल के पास जयपुर में आईपीएल मैचों की मेजबानी के अधिकार हैं। इसलिए राजस्थान रॉयल्स ने राज्य सरकार के मार्गदर्शन और समर्थन में बीसीसीआई और काउंसिल के साथ मिलकर काम कर रही है। ताकि अच्छे से IPL का आयोजन किया जा सके।
RR प्रबंधन ने लेटर में दिया दैनिक NEWS4SOCIALडिजिटल की खबर का हवाला…
…..
राजस्थान रॉयल्स के विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
यह खबर भी पढ़ें
RCA एडहॉक कमेटी संयोजक बोले-राजस्थान रॉयल्स जीता मैच कैसे हारी?:लखनऊ के खिलाफ मैच पर संदेह; जिसका नाम लाल डायरी में था, वह कुछ भी कर सकता है
जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की 2 रन से हार सवालों के घेरे में है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने रविवार रात बयान जारी कर राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन व राज्य खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)