राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

29
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जयपुर:राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी के खिलाफ जयपुर के सुभाष चौक थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। डॉ. जोशी के साथ 7 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। सोमवार को 43 वर्षीय रामप्रसाद मीणा की ओर से आत्महत्या किए जाने के बाद मृतक के भाई महावीर मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी नोर्थ राशि डोगरा डूडी के अनुसार अपनी रिपोर्ट में महावीर मीणा की ओर से कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इनमें बताया है कि मरने से पहले उसके भाई ने कहा कि मंदिर के पुजारी देवेन्द्र शर्मा, ललित शर्मा, राकेश टांक, मुंजी टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी, हिमांशु देवनानी और हवामहल से कांग्रेस विधायक और मंत्री डॉ. महेश जोशी ने उसे बहुत परेशान कर रखा है। इन आरोपियों पर जान से मारने की धमकियां दी गई और कहा गया कि इस जमीन को खाली करके चले जाएं वरना हमसे बुरा कोई नहीं होगा।

पट्टा होने के बावजूद नहीं बनाने दे रहे मकान

परिवादी महावीर सिंह के मुताबिक धमकियां देने वालों ने कहा कि तुम लोगों को मंदिर के पास नहीं रहने देंगे। तुम यहां से जमीन छोड़कर कहीं ओर चले जाओ। पीड़ित परिवार का कहना है कि उक्त भूखंड का नगर निगम की ओर से वर्ष 2017 में पट्टा जारी किया गया था। पट्टा होने के बावजूद निगम के अधिकारी कर्मचारी मंत्री के दबाव में आकर मकान नहीं बनाने दे रहे। रात के समय भी अधिकारियों ने एक गार्ड को तैनात कर रखा है जो हर वक्त हमारे घर की निगरानी रखता है। नगर निगम की गाड़ी भी दिन में एकाध बार चक्कर लगाती रहती है। कई बार बात करने के बावजूद भी बहुत परेशान कर रखा है।
राजस्थान : जोधपुर में कोरियन महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, कैमरे में कैद हुई अश्लील हरकत, आरोपी युवक गिरफ्तार

मंत्री के घर गए तो मंत्री ने धमकाया

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि कुछ दिनों पहले पीड़ित परिवार नगर निगम ऑफिस गए थे। वहां नगर निगम के अधिकारी नील कमल मीणा से मिले थे। मीणा को हमारे भूखंड के सारे दस्तावेज दिखाए लेकिन नील कमल ने कहा कि उनके ऊपर मंत्री का दबाव है। ऐसे में वे इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकते। इसके बाद पीड़ित परिवार मंत्री महेश जोशी के घर गए थे जहां मंत्री ने उन्हें धमका कर भगा दिया। चूंकि यह एफआईआर में मंत्री का नाम है। ऐसे में इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को भेजी जा रही है।
Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायकों से पार्टी का मंथन जारी, पायलट समर्थित MLA भड़के, बोले ‘ऐसे रिपीट नहीं हो सकती सरकार’

मंत्री ने आरोपों को बताया निराधार

मुकदमा दर्ज होने के बाद मंत्री महेश जोशी ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एफआईआर की कॉपी मंगवाई है। एफआईआर देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि 43 वर्षीय रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें मंत्री महेश जोशी सहित अन्य लोगों का नाम लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

मंत्री महेश जोशी से परेशान एक व्यक्ति ने किया सुसाइड, जानिए मरने के पीछे क्या बताई वजह ?

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News