राजस्थान : अब प्रधानमंत्री की ‘आवाज़’ को भुनाएगी आम आदमी पार्टी, तो राहुल गांधी की ‘आवाज़’ से कांग्रेस पर होगा ‘वार’ ! | Modi Rahul Mimicry artist Shyam Rangeela joins AAP Rajasthan | Patrika News

170
राजस्थान : अब प्रधानमंत्री की ‘आवाज़’ को भुनाएगी आम आदमी पार्टी, तो राहुल गांधी की ‘आवाज़’ से कांग्रेस पर होगा ‘वार’ ! | Modi Rahul Mimicry artist Shyam Rangeela joins AAP Rajasthan | Patrika News

राजस्थान : अब प्रधानमंत्री की ‘आवाज़’ को भुनाएगी आम आदमी पार्टी, तो राहुल गांधी की ‘आवाज़’ से कांग्रेस पर होगा ‘वार’ ! | Modi Rahul Mimicry artist Shyam Rangeela joins AAP Rajasthan | Patrika News

इधर मोदी और राहुल गांधी के मिमिक्री आर्टिस्ट के आप पार्टी में जुड़ाव से ना सिर्फ संगठन में ऊर्जा दिखाई दे रही है, बल्कि खुद श्याम रंगीला भी अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं। जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में आप पार्टी में शामिल होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह ही अब राजस्थान को भी ‘काम की राजनीति’ की आवश्यकता है, और हम ‘काम की राजनीति’ और ‘आप’ के साथ हैं।

… तो ‘मिमिक्री’ से बनाएंगे पार्टी पक्ष में माहौल

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला अब तक टीवी शोज़ और कई सार्वजनिक मंचों पर अपनी स्टेण्ड-अप कॉमेडी के ज़रिये लोगों का दिल जीत चुके हैं। खासतौर से उनकी प्रधानमंत्री की आवाज़ पर मिमिक्री लोगों को खासा रास आती है। आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद ये पहली बार होगा जब श्याम रंगीला किसी चुनावी अभियान में राजनीतिक दल के पक्ष में माहौल बनाते नज़र आएंगे। आप पार्टी की प्रदेश इकाई से लेकर राष्ट्रीय संगठन भी अपने इस ‘स्टार प्रचारक’ का भरपूर फ़ायदा उठाने की कोशिशों में है।

काम नहीं मिलने की जताई थी पीड़ा

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री की मिमिक्री करने के कारण टीवी शोज़ में काम नहीं मिलने की पीड़ा हाल ही में सार्वजनिक रूप से बयां की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट्स प्रतिक्रिया में व्यथा ज़ाहिर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, मैं एक छोटा सा कलाकार हूं, आपकी व कई लोगों की मिमिक्री करता हूं।दुःखद है कि मैं ये कभी TV पर नहीं कर सकता, क्योंकि टीवी चैनल के लोग आपसे डरते है।आपको तो मज़ाक़ पसंद भी है, तो फिर भी वे क्यूँ डरते है आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?

लाफ्टर चैलेंज 2017 फेम श्याम रंगीला ने बताया कि कई बार टीवी शोज़ से बात हुई, लेकिन अंत में सभी ने यही कहा की ‘श्याम, चैनल आपके लिए इजाज़त नहीं दे रहा’। करीब पांच साल बाद अपनी पीड़ा बयां करने पर मजबूर हुआ हूं। आख़िर क्यूँ मिमिक्री से इतना डरते है सब? सोशल मीडिया ना होता तो ये रंगीला कब का ख़त्म हो गया होता।’

जोजो और ख्याली भी बनाएंगे माहौल

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला के अलावा फिल्म एक्टर जोजो और कॉमेडियन ख्यालीराम ने भी राजस्थान आम आदमी पार्टी से नाता जोड़ लिया है। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सभी को सदस्यता ग्रहण करवाई। ये तीनों कलाकार अब जल्द ही अपनी ख़ास प्रतिभा के दम पर भाजपा और कांग्रेस पर वार करके पार्टी पक्ष में माहौल बनाते नज़र आएंगे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News