अविनाश जगनावत, उदयपुर: कई डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बना लेकसिटी उदयपुर एक और डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. जहां जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का भाई अक्षत विवाह बंधन में बंधने जा रहा है. शहर के पांच सितारा होटल लीला पैलेस में विवाह समारोह की रस्में शुरू हो गई हैं, जो अगले दो दिन तक चलेंगी.
देश और दुनिया में अपनी खूबसूरती को पाकर विख्यात उदयपुर शहर पिछले कुछ वर्षों में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर लोगों की पहली पसंद बन गया. यह शहर के बड़े विवाह समारोह का गवाह बना है. एक बार उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर चर्चा में है, जहां फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत विवाह बंधन में बंधने जा रहा है.
दोपहर के समय में होटल के गार्डन में हल्दी और मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया. इस दौरान कंगना रनौत बेहद खास और ग्लैमरस अंदाज में नजर आई. कंगना ने अपने भाई अक्षत रनौत और होने वाली भाई रितु सागवान के कलाई पर मेहंदी लगा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. वैवाहिक समारोह में रनौत और सागवान परिवार के लोगों ने खूब मस्ती की और राजस्थानी ढोल की थाप पर जम कर ठुमके लगाए. अपने भाई की शादी को यादगार बनाने के लिए कंगना ने काई कसर नहीं छोड़ रही है. संगीत कार्यक्रम को लेकर कंगना ने खास तैयारी की है. वे अपनी फिल्मों के गानों के साथ बॉलीवुड फिल्मों के सुपर हिट गानों पर प्रस्तुति दी. यही नहीं संगीत कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गीत केसरिया बालम आवों नी, पधारो म्हारे देश पर भी रनौत परिवार के सदस्यों ने जम कर ठुमके लगाए.
होटल में की गई है खास सजावट
कंगना के भाई अक्षत की शादी को लेकर शहर की लीला पैलेस होटल में खास सजावट की गई है. होटल की सजावट विदेशी फूलों से की गई है. साथ ही इस सजावट में राजस्थान का रॉयल अंदाज भी देखने को मिल रहा है. यही नहीं फेरों के लिए बनाए गए मंडप को भी शाही लुक दिया गया है.
करीबी मेहमान हो रहे शामिल
कोरोना संक्रमण के दौर में उदयपुर शहर में आयोजित हो रही इस पहली डेस्टिनेशन वेडिंग में रनौत और सागवान परिवार के सदस्यों के साथ बेहद करीब और पारिवारिक मित्र ही शामिल हो रहे हैं. इसके लिए एक दिन पूर्व ही तमाम मेहमान उदयपुर पहुंच चुके हैं. खुद कंगना अपनी बहन रंगोली और भाई के साथ मंगलवार को ही उदयपुर पहुंच गई.
खाने में है राजस्थानी तड़का
कंगना के भाई की शादी में आए मेहमानो के लिए हर वेडिंग फंक्शन में खाने का खास बन्दोबस्त किया गया है. खाने के मेन्यू में देशी—विदेशी डिशेज के साथ राजस्थानी खाने का भी तड़का देखने को मिल रहा है, जो शादी में आए मेहमानों को बड़े ही चाव से परोसे जा रहे हैं. यही नहीं, विवाह की रस्मों में भी राजस्थानी थीम देखने को मिल रही है.
मेवाड़ से है रनौत परिवार को रिश्ता
वैसे तो कंगना रनौत हिमांचल प्रदेश से आती है लेकिन उनके परिवार का संबंध मेवाड़ से रहा है. उनकी कुल देवी अम्बामाता का मंदिर शहर से करीब 40 किलो मीटर दूर जगत गांव में है. जहा कुछ महीने पहले आ कर कंगना ने दर्शन भी किए हैं. जानकारों की मानें तो यही कारण है कि कंगना ने अपने भाई अक्षत के विवाह समारोह के लिए उदयपुर को चुना. संभावना जताई जा रही है कि विवाह के बाद रनौत परिवार अपनी नववधू को लेकर माता का आशीर्वाद लेने जगत गांव जाएगा.