रतलाम में सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाटक का मंचन: कैबिनेट मंत्री काश्यप ने लहराई ब्रह्मध्वज, कहा- हिंदू नववर्ष विकास को नई दिशा देगा – Ratlam News h3>
रतलाम में विक्रम महोत्सव के तहत रविवार को गुजराती समाज स्कूल में आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ब्रह्मध्वज लहराकर भगवान श्री राम के चरणों में वंदना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और कार्यों
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री काश्यप ने कहा हिंदू नववर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। नव वर्ष पर नाट्य मंचन की परंपरा मध्यप्रदेश में उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित है। उज्जैन के राजा सम्राट विक्रमादित्य की न्यायप्रियता भारतीय संस्कृति को ऊंचाइयां प्रदान करती हैं। विक्रम संवत शकों पर विजय का प्रतीक है। उज्जैन में स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर इस बात का प्रतीक है कि सम्राट विक्रमादित्य ने राज्य को ऋण मुक्त करके विक्रम संवत की स्थापना की। यह हमारे गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। विक्रमादित्य शोध संस्थान द्वारा नाट्य मंचन से हमें भारतीय संस्कृति की विरासत की जानकारी मिलती है।
कार्यक्रम में नाटक का मंचन करते कलाकार।
नाटक का हुआ मंचन
कार्यक्रम के दौरान सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाटिका का मंचन किया गया। मंचन के दौरान संपर्क विक्रमादित्य द्वारा शकों को परास्त करते दिखाया गया। सम्राट विक्रमादित्य द्वारा कुलदेवी मां हरसिद्धि की स्तुति करने पर उन्हें सिंहासन बत्तीसी प्रदान की गई। सम्राट विक्रमादित्य ने अपने राज्य में नवरत्नों की नियुक्ति की। सम्राट विक्रमादित्य ने वैश्विक काल गणना के लिए उज्जैन को केंद्र बनाया और नवीन पंचांग की स्थापना कर विक्रम संवत का प्रारंभ किया। नाट्य मंचन में गौरव त्रिवेदी ने विक्रमादित्य की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, एडिशनल सीईओ निर्देशक शर्मा, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, समाजसेवी गोविंद काकानी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।