रंग लाई चंबल के कुलदीप की मेहनत, इंटरनेशनल वर्ल्‍ड पावर लिफ्टिंग चैंप‍ियनशिप में दिखाएगा दम, सीएम ने दी बधाई

15
रंग लाई चंबल के कुलदीप की मेहनत, इंटरनेशनल वर्ल्‍ड पावर लिफ्टिंग चैंप‍ियनशिप में दिखाएगा दम, सीएम ने दी बधाई


रंग लाई चंबल के कुलदीप की मेहनत, इंटरनेशनल वर्ल्‍ड पावर लिफ्टिंग चैंप‍ियनशिप में दिखाएगा दम, सीएम ने दी बधाई

मुरैना: चंबल के सपूत कुलदीप दंडोतिया ने चंबल अंचल का नाम रोशन कर दिया है। कुलदीप का चयन अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हुआ है। कुलदीप के चयन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके उन्हें बधाई भी दी है।

मुरैना के देवली गांव के रहने वाले कुलदीप दंडोतिया बीते 4 साल से पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे थे। उनकी यह मेहनत भी रंग लाई है। कुलदीप दंडोतिया का चयन दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में आयोजित होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हुआ है। कुलदीप 120 किलोग्राम के भार वर्ग में शामिल होंगे।

कुलदीप दंडोतिया की सफलता पर उनके कोच उदय शर्मा भी बेहद खुश हैं। कुलदीप दंडोतिया अपने कोच के साथ ही 26 मई को दक्षिण अफ्रीका जाएंगे और यह चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे। हालांकि कुलदीप ने इसके लिए बहुत मेहनत की है 1 साल पहले कुलदीप का एक्सीडेंट हो गया था, इस एक्सीडेंट में उनके एक पैर की थाई डैमेज हो गई थी जिसके बाद कुलदीप ने प्रैक्टिस करना बंद कर दिया था, लेकिन कुलदीप के कोच उदय शर्मा ने उनका हौसला बढ़ाया और कुलदीप ने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।

रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस करते हैं कुलदीप

कुलदीप रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस करते हैं और रोजाना 3 लीटर दूध भी पीते हैं इसके अलावा कुलदीप अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट को भी शामिल करते हैं. कुलदीप बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं कुलदीप का एक छोटा भाई नवदीप भी है जो अपनी पढ़ाई कर रहा है। कुलदीप के पिता ब्रजराज दंडोतिया किसान हैं और कुलदीप भी उनके साथ देवरी गांव में ही रहता है देवरी गांव से हो जाना कुलदीप प्रैक्टिस के लिए मुरैना आता है।

22 साल की तपस्‍या के बाद पूरा हुआ मंत्री गोपाल भार्गव का संकल्‍प, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

सीएम शिवराज ने दी बधाई

कुलदीप दंडोतिया के अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चयन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट से कुलदीप दंडोतिया काफी उत्साहित हैं। कुलदीप दंडोतिया का कहना है कि वे अपने देश का नाम रोशन करेंगे।



Source link