जनपद पंचायत में हुआ जमकर हंगामा, उपाध्‍यक्ष ने चेंबर में घुसकर लगाए भ्रष्‍टाचार के आरोप तो CEO के छलके आंसू

10
जनपद पंचायत में हुआ जमकर हंगामा, उपाध्‍यक्ष ने चेंबर में घुसकर लगाए भ्रष्‍टाचार के आरोप तो CEO के छलके आंसू


जनपद पंचायत में हुआ जमकर हंगामा, उपाध्‍यक्ष ने चेंबर में घुसकर लगाए भ्रष्‍टाचार के आरोप तो CEO के छलके आंसू

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: 17 Mar 2023, 12:10 am

मध्‍य प्रदेश के भिंड में जनपद कार्यालय में गुरुवार दोपहर जनपद सीईओ सुनीता शर्मा दंडोतिया और जनपद उपाध्यक्ष के बीच गहरी तकरार हो गई। उपाध्‍यक्ष ने सीईओ पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए तो सीईओ के आंसू छलक गए।

 

हाइलाइट्स

  • जनपद पंचायत में हुआ जमकर हंगामा
  • जनपद पंचायत CEO और उपाध्यक्ष के बीच तकरार
  • उपाध्‍यक्ष ने CEO पर लगाए भ्रष्‍टाचार के आरोप
भिंड: भिंड में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत के सीईओ के बीच जमकर झड़प हो गई। इस झड़प के बाद सीईओ के आंखों से आंसू छलक आए। यह पूरा मामला जनपद पंचायत कार्यालय का ही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शिवांकर भदोरिया पहुंचे थे। उनके साथ कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ग्रामीणों को लेकर सीधा सीईओ सुनीता शर्मा के चेंबर में दाखिल हो गए और यहां उन्होंने सीईओ से बहस बाजी करना शुरू कर दी। सीईओ और उपाध्यक्ष के बीच जमकर बहस बाजी हुई। कुछ देर की बहस बाजी के बाद उपाध्यक्ष ग्रामीणों के साथ चेंबर से बाहर आ गए। इसके बाद उपाध्यक्ष ने सुनीता शर्मा पर जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा दिए। इस बारे में जब सीईओ सुनीता शर्मा से बात की गई तो उनके आंसू छलक आए। जैसे तैसे उन्होंने अपने आंसू रोके और उन्होंने खुद के ऊपर लगे हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

सीईओ ने उपाध्‍यक्ष पर लगाए आरोप

सीईओ ने कहा कि उपाध्यक्ष ने उनके बदसलूकी की है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके बाद सीईओ सीधा एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी को शिकायत की। इस मामले में सीएसपी को शिकायती आवेदन भेज दिया गया है और सीएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link