योजना का दिया गया प्रशिक्षण
ऐप पर पढ़ें
दरभंगा। डॉ. आंबेडकर सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत सभी सीडीपीओ व डाटा एंट्री ऑपरेटरों के साथ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मार्गदर्शन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने किया। इसमें सभी सीडीपीओ व डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मात्री वंदना योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रोग्राम समन्वयक ऋषि कुमार ने योजना के उद्देश्य, पात्र व पात्रता की शर्तों की जानकारी दी।
किट पाकर मजदूरों के खिले चेहरे
हनुमाननगर। गोदाईपट्टी में डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन और ‘गूंज के प्रतिनिधि मनोज कुमार झा ने 125 मजदूरों को गृह उपयोगी किट प्रदान की। इन मजदूरों ने फांउडेशन के मुख्य ट्रस्टी विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में डुमरामा धोबौली नाले की उड़ाही श्रमदान से की थी। इससे कई गांवों के चौर के पानी की निकासी आसानी से हो जाएगी। मौके पर पूर्व मुखिया इंजिला देवी, नंद किशोर चौधरी, बिमल चौधरी, रामहित राम, बिनोद मिश्र, हरिशंकर चौधरी थे।
राजद नेता ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
बेनीपुर। धरौड़ा-रामपुर उदय मार्ग पर 22 फरवरी को कोठबन्ना गांव में मिनी बस से कुचलने से स्व. श्याम दास के 35 वर्षीय पुत्र लालन दास की मौत हो गयी थी। राजद के वरिष्ठ नेता कमल राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ ने गुरुवार को पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। मृतक की पत्नी शीला देवी को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ में राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलंबरी यादव भी थे।
बीआरसी कमतौल में समावेशी प्रशिक्षण शुरू
कमतौल। जाले अंर्तगत प्रखंड संसाधन केंद्र कमतौल में गंभीर दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के माता-पिता, अभिभावक और सरकारी स्कूलों के वर्ग शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण 28 फरवरी तक चलेगा और प्रतिदिन दो बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रखंड साधनसेवी देवेन्द्र झा, योगेश नारायण, प्राथमिक विद्यालय उसरा के शिक्षक मो. नसीरुद्दीन और मवि चकमिल्की के शिक्षक संजय कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं।
आगामी 15 मार्च से शुरू होगा आंदोलन
तारडीह। अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एसएन ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि सवर्ण समाज को सभी राजनीतिक दल ठग रहे हैं। वोट लेने के लिए पहले सवर्ण समाज के पास आते हैं। वोट मिलते ही सांसद, विधायक व मंत्री बनने पर वही व्यक्ति स्वर्ण समाज को ठगने लगते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 15 मार्च से आंदोलन का शंखनाद हो जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।