योगी सरकार में सबसे ज्यादा ऐक्टिव दिख रहे ये दो मंत्री, ताबड़तोड़ निरीक्षणों से अफसरों की उड़ाई नींद

167
योगी सरकार में सबसे ज्यादा ऐक्टिव दिख रहे ये दो मंत्री, ताबड़तोड़ निरीक्षणों से अफसरों की उड़ाई नींद

योगी सरकार में सबसे ज्यादा ऐक्टिव दिख रहे ये दो मंत्री, ताबड़तोड़ निरीक्षणों से अफसरों की उड़ाई नींद

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के अपने वादे पर काम करने के लिए जोर-शोर से जुट गई है। इस मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्री भी ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में नई जिम्मेदारियों के साथ आए दो मंत्रियों की सक्रियता इन दिनों काफी चर्चा में है। अपने-अपने विभागों में कामकाज के औचक निरीक्षण से दोनों ने ही अफसरों की नींद उड़ा रखी है। इनमें से एक हैं योगी सरकार के डेप्युटी सीएम बृजेश पाठक और दूसरे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह।

मास्क पहनकर लाइन में लग गए बृजेश पाठक
योगी सरकार में डेप्युटी सीएम के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय भी देख रहे बृजेश पाठक का नायक अवतार भी बीते दिनों देखने को मिला। आमतौर पर कुर्ता-पायजामा में दिखने वाले पाठक पैंट-शर्ट पहनकर और मास्क लगाकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में लाइन में लग गए। अस्पताल प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। डेप्युटी सीएम ने इसके बाद पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था पर डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।

इसी अंदाज में पाठक एक दिन बाराबंकी के एक सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। काउंटक पर लाइन में लगकर उन्होंने पर्चा बनवाया और मरीजों से बात की। अस्पताल में तमाम व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुए उन्होंने डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बात सिर्फ राजधानी की नहीं है। एक दिन तो बृजेश पाठक राजधानी से सटे सीतापुर जिले के महमूदाबाद सीएचसी पहुंच गए। यहां उन्होंने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित देखा तो भड़क गए।

पाठक ने तत्काल सीएमओ को फोन किया और डांटते हुए कहा कि आप करते क्या हैं? सीएमओ उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए। इस पर डेप्युटी सीएम ने कहा कि अब मुझे ही कुछ करना होगा।

स्वतंत्रदेव सिंह सपा समर्थक के घर तक पहुंच गए
सिर्फ बृजेश पाठक ही नहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार 2.0 में जल शक्ति मंत्री बने स्वतंत्रदेव सिंह ने भी लापरवाह अधिकारियों की नींद हराम कर रखी है। औचक निरीक्षणों से अफसर चौकन्ने हो गए हैं। बीते दिनों मोहनलालगंज के रामबख्श खेड़ा में सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए स्वतंत्रदेव सिंह अचानक पहुंच गए थे। यहां सूखी नहर देखकर उन्होंने अधिकारियों को तलब किया। उन्हें कई तरह के निर्देश दिए।

यहां सिंह ने जनता से भी सीधा संवाद करने की कोशिश की। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला का पैर छूते हुए कहा कि मैं यहां जानने आया हूं कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं? भ्रमण करते हुए सिंह सपा समर्थकों की बहुसंख्या वाले एक गांव में पहुंच गए। वहां उन्होंने एक सपा समर्थक के यहां चाय पी और आश्वासन दिया कि वह बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे।

हफ्ते भर पहले स्वतंत्रदेव सिंह बुंदेलखंड में जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं के स्‍थलीय निरीक्षण के लिए पहुंच गए। मंत्री ने नदी के किनारे उतर कर निर्माण में इस्‍तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्‍ता की भी परख की। काम कर रहे मजदूरों,इंजीनियरों और अफसरों से सवाल पूछे। जल शक्ति मंत्री ने कार्य को और तेज करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जल शक्ति मंत्री ने कहा क‍ि आगामी 100 दिनों में हमीरपुर के लगभग 100 गांवों को नल से जल मिलना शुरू हो जाएगा।

जलशक्ति मंत्री प्रदेश में जल परियोजनाओं के हालात जानने के लिए लगातर औचर निरीक्षण कर रहे हैं। इससे अधिकारी सतर्क हो गए हैं। जाहिर तौर पर मंत्रियों की ओर से सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में यह एक अच्छी पहल है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News