यूपी में दादी पोते संग फरार, मंदिर में की शादी: दादा बोले- मेरे लिए मर चुकी, अब उसकी तेरहवीं करूंगा – Ambedkarnagar News h3>
अम्बेडकरनगर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंबेडकरनगर में 50 साल की एक दादी ने अपने से 20 साल छोटे पोते संग शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों घर से फरार हो गए। मामले में महिला के पति ने अपनी पत्नी और पोते के खिलाफ पुलिस का तहरीर दी है।
पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच काफी पहले से अवैध संबंध थे। चार दिन पहले ही उसे इसकी जानकारी हुई। पत्नी और उसका आशिक, उसे और पूरे परिवार को जहर देकर मारने की योजना बना रहे थे। फिलहाल बस्ती के लोगों और दोनों परिवारों ने दादी-पोते के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया है।
वहीं पीड़ित पति ने अपनी जिंदा पत्नी की तेरहवीं करने की बात कही है। पति ने कहा- उसने उसने मेरे और बच्चों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। वह मेरे और मेरे पूरे खानदान के लिए अब मर चुकी है। मेरा उससे अब कोई नाता नहीं है।
पहले देखें 3 तस्वीरें…
चंद्रशेखर और उसके बच्चे।
चंद्रशेखर और इंद्रावती का घर।
अब विस्तार से जानें पूरा मामला…
पीड़ित पति चंद्रशेखर ने कहा- मैं अपनी पत्नी की जीते-जी करूंगा तेरहवीं।
बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव निवासी चंद्रशेखर (55) की 30 साल पहले इंद्रावती (50) से हुई थी। यह चंद्रशेखर की पहली, जबकि इंदावती की दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत हो चुकी है। इंद्रावती की पहली शादी से एक बेटी भी थी। जिसकी दो साल पहले शादी हो चुकी है।
चंद्रशेखर के दो बेटी और दो बेटा हैं। बड़े बेटा सचिन (20) और छोटा बेटा कमसिन (15) है। बड़ी बेटी गुंजन है, जिसको एक बेटी भी है। वहीं दूसरी बेटी जो संजना (17) है। चंद्रशेखर की माली हालत अच्छी नहीं है। वह बकरी पालन और दैनिक मजदूरी करके अपना परिवार और जीवन भरण करते हैं।
इंद्रावती के भागने के बाद से घर से बाहर निकलने से कतरा रहीं बेटियां।
चंद्रशेखर ने बताया- वह मेहनत-मजदूरी करने अधिकांशत: शहर जाते हैं। काम चलने तक वहीं रुकते हैं। घर से कुछ ही दूरी पर आजाद (30) रहता है। जो रिश्ते में चंद्रशेखर का पट्टीदारी में पोता लगता है। आजाद अक्सर घर आता-जाता रहता था। चंद्रशेखर ने बताया- वह अधिकांशत: घर के बाहर रहता था, इसी बीच इंद्रावती का आजाद से अवैध संबंध बन गया।
चार दिन पहले बात करते देखा
चंद्रशेखर ने बताया- आंख में चोट लगने के कारण वह इलाज कराने शहर गया हुआ था। चार दिन पहले लौटकर आया तो इंद्रावती और आजाद को आपत्तिजनक बातें करते हुए अपने कानों से सुना। आजाद ने इंद्रावती से कहा- हम दोनों शादी करके भाग जाते हैं। इससे पहले तुम जहर देकर अपने पति-बच्चों को जान से मार दो। इंद्रावती से झगड़ा करने
तीन दिन पहले इंद्रावती ने अपने पोते आजाद के साथ मंदिर में कर ली शादी।
तीन दिन पहले गांव के मंदिर में रचाई शादी
पीड़ित पति ने बताया- मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे इंद्रावती ने गांव के ही महात्मा गोविंदा साहिब सिद्ध पीठ में आजाद के साथ शादी कर ली। इसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। चंद्रशेखर ने बताया- दोनों हरियाणा के रोहतक गए हुए हैं, वहां आजाद का एक दोस्त रहता है।
चंद्रशेखर और इंद्रावती का बेटा भी हो चुका 20 साल का।
अपनी बेटी की शादी के लिए गिरवी रख दी जमीन
चंद्रशेखर ने बताया- इंद्रावती की पहले पति से एक बेटी थी। जिसकी दो साल पहले शादी की गई है। इसके लिए इंद्रावती ने उसकी करीब दो बीघा जमीन को गिरवी रखा था। जिसके बाद से परिवार बकरी पालन करने लगा था। अब मेरी जमीन हड़पकर वह प्रेमी संग भाग गई है।
जीते-जी तेरहवी कर दूंगा तिलांजलि
चंद्रशेखर ने कहा- इंद्रावती की करतूत से मेरी पूरे गांव और कुनबे में बदनामी हुई है। वह मेरे लिए मर गई है। अब मैं उसकी जीते-जी तेरहवीं करूंगा। सिर मुंडवाउंगा और पिंडदान भी करूंगा। अब मेरा और मेरे परिवार का उससे कुछ लेना देना नहीं है। मैं उसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करूंगा।
——————————
ये खबर भी पढ़ें…
बहराइच में राइस मिल में धमाका, 5 की मौत:धुआं भरने से बेहोश होकर गिरे, 3 गंभीर; ड्रायर फटने से हुआ हादसा
बहराइच में राइस मिल में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। शुक्रवार सुबह जब यह हादसा हुआ, उस समय मिल में 15-17 मजदूर काम कर रहे थे। तभी मिल का ड्रायर फट गया। इसके बाद आग लग गई। थोड़ी देर में मिल में धुआं भर गया। इसके चलते मजदूर बेहोश होकर इधर-उधर गिरने लगे।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम मोनिका रानी मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा- राइस मिल में धान सुखाया जा रहा था, तभी हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें और भी हैं…
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
अम्बेडकरनगर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंबेडकरनगर में 50 साल की एक दादी ने अपने से 20 साल छोटे पोते संग शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों घर से फरार हो गए। मामले में महिला के पति ने अपनी पत्नी और पोते के खिलाफ पुलिस का तहरीर दी है।
पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच काफी पहले से अवैध संबंध थे। चार दिन पहले ही उसे इसकी जानकारी हुई। पत्नी और उसका आशिक, उसे और पूरे परिवार को जहर देकर मारने की योजना बना रहे थे। फिलहाल बस्ती के लोगों और दोनों परिवारों ने दादी-पोते के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया है।
वहीं पीड़ित पति ने अपनी जिंदा पत्नी की तेरहवीं करने की बात कही है। पति ने कहा- उसने उसने मेरे और बच्चों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। वह मेरे और मेरे पूरे खानदान के लिए अब मर चुकी है। मेरा उससे अब कोई नाता नहीं है।
पहले देखें 3 तस्वीरें…
चंद्रशेखर और उसके बच्चे।
चंद्रशेखर और इंद्रावती का घर।
अब विस्तार से जानें पूरा मामला…
पीड़ित पति चंद्रशेखर ने कहा- मैं अपनी पत्नी की जीते-जी करूंगा तेरहवीं।
बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव निवासी चंद्रशेखर (55) की 30 साल पहले इंद्रावती (50) से हुई थी। यह चंद्रशेखर की पहली, जबकि इंदावती की दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत हो चुकी है। इंद्रावती की पहली शादी से एक बेटी भी थी। जिसकी दो साल पहले शादी हो चुकी है।
चंद्रशेखर के दो बेटी और दो बेटा हैं। बड़े बेटा सचिन (20) और छोटा बेटा कमसिन (15) है। बड़ी बेटी गुंजन है, जिसको एक बेटी भी है। वहीं दूसरी बेटी जो संजना (17) है। चंद्रशेखर की माली हालत अच्छी नहीं है। वह बकरी पालन और दैनिक मजदूरी करके अपना परिवार और जीवन भरण करते हैं।
इंद्रावती के भागने के बाद से घर से बाहर निकलने से कतरा रहीं बेटियां।
चंद्रशेखर ने बताया- वह मेहनत-मजदूरी करने अधिकांशत: शहर जाते हैं। काम चलने तक वहीं रुकते हैं। घर से कुछ ही दूरी पर आजाद (30) रहता है। जो रिश्ते में चंद्रशेखर का पट्टीदारी में पोता लगता है। आजाद अक्सर घर आता-जाता रहता था। चंद्रशेखर ने बताया- वह अधिकांशत: घर के बाहर रहता था, इसी बीच इंद्रावती का आजाद से अवैध संबंध बन गया।
चार दिन पहले बात करते देखा
चंद्रशेखर ने बताया- आंख में चोट लगने के कारण वह इलाज कराने शहर गया हुआ था। चार दिन पहले लौटकर आया तो इंद्रावती और आजाद को आपत्तिजनक बातें करते हुए अपने कानों से सुना। आजाद ने इंद्रावती से कहा- हम दोनों शादी करके भाग जाते हैं। इससे पहले तुम जहर देकर अपने पति-बच्चों को जान से मार दो। इंद्रावती से झगड़ा करने
तीन दिन पहले इंद्रावती ने अपने पोते आजाद के साथ मंदिर में कर ली शादी।
तीन दिन पहले गांव के मंदिर में रचाई शादी
पीड़ित पति ने बताया- मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे इंद्रावती ने गांव के ही महात्मा गोविंदा साहिब सिद्ध पीठ में आजाद के साथ शादी कर ली। इसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। चंद्रशेखर ने बताया- दोनों हरियाणा के रोहतक गए हुए हैं, वहां आजाद का एक दोस्त रहता है।
चंद्रशेखर और इंद्रावती का बेटा भी हो चुका 20 साल का।
अपनी बेटी की शादी के लिए गिरवी रख दी जमीन
चंद्रशेखर ने बताया- इंद्रावती की पहले पति से एक बेटी थी। जिसकी दो साल पहले शादी की गई है। इसके लिए इंद्रावती ने उसकी करीब दो बीघा जमीन को गिरवी रखा था। जिसके बाद से परिवार बकरी पालन करने लगा था। अब मेरी जमीन हड़पकर वह प्रेमी संग भाग गई है।
जीते-जी तेरहवी कर दूंगा तिलांजलि
चंद्रशेखर ने कहा- इंद्रावती की करतूत से मेरी पूरे गांव और कुनबे में बदनामी हुई है। वह मेरे लिए मर गई है। अब मैं उसकी जीते-जी तेरहवीं करूंगा। सिर मुंडवाउंगा और पिंडदान भी करूंगा। अब मेरा और मेरे परिवार का उससे कुछ लेना देना नहीं है। मैं उसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करूंगा।
——————————
ये खबर भी पढ़ें…
बहराइच में राइस मिल में धमाका, 5 की मौत:धुआं भरने से बेहोश होकर गिरे, 3 गंभीर; ड्रायर फटने से हुआ हादसा
बहराइच में राइस मिल में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। शुक्रवार सुबह जब यह हादसा हुआ, उस समय मिल में 15-17 मजदूर काम कर रहे थे। तभी मिल का ड्रायर फट गया। इसके बाद आग लग गई। थोड़ी देर में मिल में धुआं भर गया। इसके चलते मजदूर बेहोश होकर इधर-उधर गिरने लगे।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम मोनिका रानी मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा- राइस मिल में धान सुखाया जा रहा था, तभी हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…