यूपी निकाय चुनाव 2023: अपना दल एस और BJP के बीच आई दरार! निकाय चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान h3>
निकाय चुनाव में अपना दल (एस) अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। अपना दल (एस) सभी वार्डों में प्रत्याशियों को उतारेगी। इसके साथ ही मेयर पद पर प्रत्याशी उतारने पर भी पार्टी में मंथन चल रहा है।
निकाय चुनाव में बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी अपना दल एस
सुमित शर्मा, कानपुर:यूपी निकाय चुनाव में अपना दल (एस) की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने दूरी बना ली है। अपना दल (एस) कानपुर के सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसके साथ ही मेयर पद पर प्रत्याशी उतारने के लिए पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है। वार्डों में बीजेपी और अपना दल (एस) के प्रत्याशियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। निकाय चुनाव के जरिए अपना दल (एस) बूथों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है। जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा उठा सके।अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि यूपी निकाय चुनाव में प्रदेश के सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से अकेले चुनाव लड़ेगी। जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता निकाय चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं। कानपुर के सभी 110 वार्डों में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। प्रत्याशियों से आवेदन फॉर्म लेने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। पार्टी ने तय किया है कि पुराने प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कानपुर में अपना दल (एस) का विधायक
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कानपुर की 10 विधानसभ सीटों में से एक सीट (घाटमपुर विधानसभा) अपना दल (एस) को दी थी। घाटमपुर विधानसभा सीट से अपना दल (एस) की सरोज कुरील ने जीत दर्ज की थी। अपना दल (एस) कानपुर नगर निगम के साथ ही घाटमपुर नगर पालिका के वार्डों में प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। निकाय चुनाव में अपना दल (एस) पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है।
संगठन के विस्तार में जुटे
अपना दल (एस) निकाय चुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव की भी तैयारी कर रही है। अपना दल (एस) कानपुर-बुंदेलखंड में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी है। कानपुर-बुंदेलखंड में 10 लोकसभा हैं, लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 10 में से 10 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था। लेकिन बीजेपी की सहयोगी दल अपना दल (एस) के कानपुर-बुंदेलखंड की 10 में से दो सीटों की डिमांड बीजेपी के सामने रख सकती है, जिसमें एक सीट कानपुर की अकबरपुर लोकसभा सीट शामिल है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews