यामी गौतम ने वेडिंग प्‍लानर को भी दिया था झटका, बताया एक दिन में कैसे की शादी की पूरी तैयारी

295
यामी गौतम ने वेडिंग प्‍लानर को भी दिया था झटका, बताया एक दिन में कैसे की शादी की पूरी तैयारी


यामी गौतम ने वेडिंग प्‍लानर को भी दिया था झटका, बताया एक दिन में कैसे की शादी की पूरी तैयारी

यामी गौतम (Yami Gautam) ने शुक्रवार को अपनी शादी की खबर से फैन्‍स को चौंका दिया। अचानक ही तस्‍वीरें सामने आई और पता चला कि यामी गौतम ने ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ फेम डायरेक्‍टर आदित्‍य धर (Aditya Dhar) से शादी कर ली है। इस शादी को लेकर किसी को कोई अंदाजा नहीं था। यामी और आदित्‍य ने शादी से पहले अपने रिलेशन को भी दुनिया से छुपाकर रखा था। लेकिन इस शादी ने सिर्फ फैन्‍स को ही नहीं चौंकाया, बल्‍क‍ि शादी की पूरी तैयारी करने वाले ग‍ितेश शर्मा (Gitesh Sharma) का हाल भी कुछ ऐसा ही था। ऐसा इसलिए कि शादी के समरोह से ठीक एक दिन पहले उन्‍हें भी खबर दी गई कि वेडिंग प्‍लान (Wedding Planner) करना है।

मंडी के फार्महाउस में हुई यामी-आदित्‍य की शादी

यामी गौतम और आदित्‍य धर ने अपनी शादी को बेहद निजी रखा। हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम के मंडी स्‍थ‍ित फार्म हाउस पर शादी हुई। गितेश बताते हैं कि यामी की शादी का उत्‍सव दो दिनों चला। उन्‍हें भी उत्‍सव शुरू होने से एक दिन पहले ही खबर दी गई कि वेडिंग प्‍लान करना है। यामी के पिता ने गितेश को फोन पर कॉन्‍टैक्‍ट किया था।

मेहंदी-संगीत से एक दिन पहले आया फोन

गितेश बताते हैं, ‘यामी के पिताजी ने मुझे संगीत और मेहंदी की रस्‍म से ठीक एक दिन पहले कॉन्‍टैक्‍ट किया। बताया कि शादी है, तैयारियां करनी हैं। यामी गौतम की फैमिली ने अपने पंडित को भी बिलासपुर या हमीरपुर से बुला लिया था।’ ‘मिड डे’ से बातचीत में गितेश शर्मा ने शादी की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है।

यामी-आदित्‍य नहीं चाहते थे ग्‍लैमरस वेडिंग

गितेश ने बताया कि यामी और आदित्‍य दोनों ही एक छोटा आयोजन चाहते थे। आउटडोर वेडिंग उनकी पसंद थी। वह कहते हैं, ‘एक बात को लेकर दोनों क्‍ल‍ियर थे कि उन्‍हें शादी में कोई भव्‍यता नहीं चाहिए। वह ग्‍लैमरस वेडिंग नहीं चाहते थे, बल्‍क‍ि दोनों ने साधारण और ट्रेडिशनल अंदाज में शादी करने का मन बनाया। उनके होमटाउन में जैसी शादियां होती हैं, बिल्‍कुल वैसी ही। कोई ज्‍यादा शोर-शराबा नहीं।’

देवदार के पेड़ के सामने लिए सात फेरे

यामी और आदित्‍य की शादी देवदार के पेड़ के सामने हुई। मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया। शादी की सजावट के लिए गोल्‍ड और व्‍हाइट का थीम रखा गया। शादी के बाद शाम में एक छोटी रिसेप्‍शन पार्टी भी रखी गई। इसमें भी परिवार के लोग ही शामिल हुए।

आंगन में मेहंदी, पारंपरिक अंदाज में खान-पान

गितेश शर्मा ने बताया कि शादी से पहले मेहंदी की रस्‍म का अयोजन आंगन में किया गया। जबकि शादी के बाद मंडी धाम के अनुसार पारंपरिक अंदाज में भोजन की व्‍यवस्‍था की गई। यामी गौतम और आदित्‍य धर ने शुक्रवार, 4 जून 2021 को शादी की और इसके बाद इंस्‍टाग्राम पर एक के बाद एक खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर कीं।

सोशल मीडिया पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं

यामी गौतम और आदित्‍य धर की पहली मुलाकात फिल्‍म ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ को लेकर ही हुई थी। फिल्‍म के सेट पर ही दोनों में दोस्‍ती हुई, नजदीकियां बढ़ीं और प्‍यार हुआ। यामी और आदित्‍य ने शादी की तस्‍वीरें शेयर करते हुए शुक्रवार को इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘परिवार के आशीर्वाद से आज हम एक बेहद निजी विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए हैं। हमने इस खुशी के अवसर को अपने परिवार के साथ मनाया। हम प्यार और दोस्ती की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।’



Source link